विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा की बृहत जिला बैठक संपन्न अनिल दायित्वों की घोषणा हुई!

0

डबरा…कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव ग्वालियर विभाग के मंत्री भरत जी परमार एवं डबरा जिला मंत्री डॉ कौशलेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे_ _अपने उद्बोधन में प्रांत प्रचार प्रमुख दीपक भार्गव ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद’ एक स्वतंत्र धार्मिक_, _सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन है, जो कि धर्म व समाज की सेवा के लिए कार्य करता है तथा समय- समय पर कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है. मुख्य रूप से विहिप हिन्दू धर्म, गौ माता तथा मंदिर – मठों की रक्षा व सेवा करने का कार्य करता है इसके अलावा इस संगठन के कार्यकर्ता श्रीराम जन्मभूमि, रामसेतु , गंगा की रक्षा ,गौ रक्षा, धर्मांतरण रोकना ,लव जिहाद रोकना के लिए भी सक्रियता से प्रयासरत रहतें हैं. वहीं सामाजिक कार्यों के प्रति भी यह संगठन अत्यंत जागरूक है_. _प्राकृतिक आपदाओं या हादसों के दौरान इस संगठन के कार्यकर्ता उस स्थान पर पहुंच कर लोगों की हर संभव सहायता करते हैं. इसके अतिरिक्त विहिप सामाजिक समरसता के भी कई कार्य करता है विश्व हिन्दू परिषद’ विश्वभर के हिन्दुओं का मार्गदर्शन करने का कार्य करता है. इस हिंदूवादी संगठन के संविधान में दी गयी ‘हिन्दू’ की परिभाषा के अनुसार, “जो व्यक्ति भारत में विकसित हुए जीवन मूल्यों में आस्था रखता है, वह हिन्दू है_.” _विहिप जातिवाद में विश्वास न रखकर सिर्फ ‘हिंदुत्व’ में विश्वास रखता है._
_ग्वालियर विभाग के मंत्री श्री भरत जी परमार ने कहा कि इस संगठन में जाति के आधार पर किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है. विहिप ने आज न सिर्फ भारत के बल्कि पूरे विश्व के हिन्दुओं में जाति, वर्ग सम्बन्धी_ _भेदभाव को मिटाकर उन्हें ‘एकता’ का पाठ पढ़ाया है जब-जब हिंदू समाज को खतरे उत्पन्न हुए हैं तब तक विश्व हिंदू परिषद में हिंदू समाज के साथ खड़े होकर विजय प्राप्त की कार्यक्रम में डबरा जिले के पांचों प्रखंडों से लगभग एक सैकड़ा लोग बैठक में उपस्थित हुए एवं जिले के अनेक दायित्व की घोषणा भी की गई के नाम क्रमश जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह राजावत ,जिला सह मंत्री अनिल शर्मा, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विक्रम पाल ,बजरंग दल सह सुरक्षा प्रमुख कुबेर सेन, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भूपेंद्र भार्गव, जिला विशेष संपर्क प्रमुख डॉ नवीन चौहान, सह संपर्क प्रमुख सचिन मारवाड़ी जिला मठ मंदिर प्रमुख मुन्ना लाल_ _तिवारी ,जिला धर्माचार्य प्रमुख गोविंद दुबे, जिला सह समरसता प्रमुख अनिल उपाध्याय, जिला सह अर्चक पुरोहित प्रमुख दीपक भार्गव पिछोर, दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका श्रीमती कंचन परिहार, दुर्गा वाहिनी डबरा नगर संयोजिका गिरजा_ _कुशवाहा एवं सह संयोजिका सपना परिहार ,डबरा नगर सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रमोद कुशवाह एवम नगर सह प्रचार प्रमुख सूरजभान बाथम ,विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी सदस्य कमलेश पंडा आदि कार्यकर्ता की नवीन घोषणाएं हुई बाकी पूर्व दायित्व पर कार्यकर्ता यथावत रहेंगे । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान एवं राजू चौधरी बजरंग दल जिला संयोजक शिवम सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे_।

रिपोर्ट ओमबाबू प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here