नरसिंहपुर में मोटरसाईकिल शोरूम में चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में
▶️ चोरी की गयी 208 बैटरी, मिरर, हैड लाईट, अन्य सामग्री व नगदी 98000/- रूपये बरामद।
▶️ बरामद मशरूका की कुल कीमत 4 लाख 50 हजार रूपये।
थाना कोतवाली प्रार्थी अबरीश दुबे, निवासी नरसिहंपुर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
* आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर गठित की गयी थी विशेष टीम।
* मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया अज्ञात शातिर चोर।
* आरोपी : इरफान खान निवासी ग्राम घाटपिंडरई।
* जप्ती : चोरी की गयी 208 बैटरी, मिरर, हैड लाईट, अन्य सामग्री।
नगदी 98000/- रूपये।
बरामद मशरूका की कुल कीमत 4 लाख 50 हजार रूपये।
* वैधानिक कार्यवाही : धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है ।
➡️ कार्यवाही में सराहनीय भूमिका : उक्त आरोपी की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री संदीप भूरिया, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर, श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक महेन्द्र ठाकुर व सायबल सेल से म.आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक, श्री ऋषिकेश मीना द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है। नरसिंहपुर से अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट
Leave a comment