बिरसिंहपुर पाली
रिपोर्ट इनायत अहमद
सरकार के विलादत पर निकाली गई बाइक रैली
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में आज ईद मिलादुन्नबी 1500 सालाना सरकार के जन्म दिन के मुबारक मौके पर सरकार ए गौसे आजम कमेटी द्वारा इस जुलूस का प्रोग्राम रखा गया था हम आपको बता दे कि नगर में पाली थाना के पीछे से इस जुलूस बाइक रैली निकाली गायब थाना के पीछे झिरिया मोहल्ला से निकल कर दरगाह, साईं मंदिर,होते हुए पाली प्रोजेक्ट गए जहां वहां के लोगों द्वारा जुलूस में आए हुए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था रखी गई थी वह से निकल कर पाली नगर के प्रकाश चौक होते हुए बस स्टैंड मार्ग से होते हुए पाली रामपुर गए फिर वहां से पाली मस्जिद होते हुए, पाली थाना के पीछे झिरिया मोहल्ला में जुलूस का सम्पन्न किया गया। जिसमें नगर के समाजसेवी विजय नारायण दुबे, रवि मिश्रा, एवं रवि प्रजापति उपस्थित थे। जिसमें सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसिंग रखी गई थी।
Leave a comment