मण्डला। शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक ही नहीं बल्कि समाज का मार्गदर्शक भी होता है। इसी सोच के साथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश उपाध्याय ने अपने शिक्षकीय जीवन में शिक्षा, समाज सेवा और प्रशासनिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियां
अखिलेश उपाध्याय द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में 10वीं बोर्ड के दो सेक्शनों का अध्यापन कर विद्यार्थियों को 98 से 100 प्रतिशत तक के परिणाम दिलाए गए। अंग्रेजी विषय को स्मार्ट क्लास के माध्यम से रुचिकर और सरल बनाना उनकी खास पहचान है। कोविड काल में तैयार की गई डिजिटल पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई।
पर्यावरण व समाज सेवा में योगदान
वे विद्यालय एवं जिला स्तर पर पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी रहते हुए जैवविविधता वाटिका निर्माण, पौधरोपण और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का निरंतर संचालन करते हैं। साथ ही रोटरी क्लब एवं अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर समाज सेवा में भी सक्रिय रहते हैं। इनके माध्यम से विद्यार्थियों को गणवेश, जूते, टेबलेट, पुस्तकों का सेट, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, साइकिल आदि उपलब्ध कराए गए।
प्रशासनिक व सांस्कृतिक भूमिका
शासकीय बड़े आयोजनों का 22 वर्षों से मंच संचालन कर वे एक उत्कृष्ट एंकर के रूप में भी जाने जाते हैं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा भी उन्हें एंकर पैनल हेतु अनुशंसित किया गया है। जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का संचालन, हिंदी दिवस एवं जनजातीय महानायकों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन तथा जिला प्रशासन के नवाचारों में सहयोग उनकी विशेष उपलब्धियों में शामिल है।
कैरियर मार्गदर्शन व प्रशिक्षण
जिला स्तरीय कैरियर काउंसलर के रूप में अब तक 50 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। विद्यालयी कार्यक्रमों को फेसबुक लाइव के माध्यम से पूरे जिले के विद्यार्थियों तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास उन्होंने किया। वे 2006 से मोगली क्विज मास्टर हैं तथा एमपी टूरिज्म क्विज, जैवविविधता क्विज व अन्य प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन कर चुके हैं। इसके अलावा वे नशा मुक्ति, करियर काउंसलिंग, मोटिवेशन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, लीडरशिप ट्रेनिंग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मेंटल हेल्थ व सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान कर चुके हैं।
नवाचारों से अधिगम को प्रभावशाली बनाया
शिक्षक प्रशिक्षण व शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों के अधिगम को प्रभावशाली बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय है।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment