- Share
- मतगणना दिवस में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त&url=https://policewala.org.in/?p=23443" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मतगणना दिवस में कानून एवं शांति व्यवस्था रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त https://policewala.org.in/?p=23443" target="_blank" rel="nofollow">
टेबलवार सहायक रिटर्निग आफीसर,कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी तहसीलदार एवं सीलिंग कार्य हेतु भी नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक उमारिया में होगी। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है जिसमे पॉलिटेक्निक परिसर के अंदर के लिए मीनांक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर, परिसर के बाहर के लिए कौशल सिंह नायब तहसीलदार चंदिया एवं रनमत सिंह नायब तहसीलदार मानपुर शामिल है।
कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी तहसीलदार नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक उमारिया में होगी। पॉलीटेक्निक में स्थापित कंट्रोल रूम के लिए लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कंट्रोल रूम के संचालन के लिए कर्मचारियों की ड्यटी लगाई गई है जिसमे मनीष सोनी डाटा इंट्री ऑपरेटर, अमरजीत यादव डाटा इंट्री आपरेटर शामिल है। अधिकारी कर्मचारियों को पॉलीटेक्निक उमरिया में प्रातः 6 बजे से मतगणना एवं सीलिंग कार्य पूर्ण उपस्थित रहकर कंट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
सीलिंग कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक उमारिया में होगी। मतगणना पश्चात ई व्ही एम , व्ही व्ही पी ए टी की सीलिंग कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र 89-बांधवगढ़ के लिए उमेश कुमार साहू, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय उमरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 90-मानपुर के लिए पी.एस. मार्काे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया किया गया है तथा सीलिंग कार्य हेतु टेबलवार उपयंत्रियों/चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अधिकारी, कर्मचारी को 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना समाप्ति के तुरंत पश्चात समय दोपहर 3 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उमरिया उपस्थित रहकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार आवंटित कार्य करना सुनिश्चित करें, अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए संबंधीजन स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मतगणना कार्य हेतु विधानसभा अधिकारियों को टेबलवार सहायक रिटर्निग आफीसर किया गया नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में होगी । कलेक्टबर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्दे्श कुमार वैद्य ने मतगणना कार्य हेतु विधानसभा अधिकारियों को टेबलवार सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त् किया है । अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में प्रात- 6 बजे उपस्थित रहकर आयोगर एवं रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ।
Leave a comment