पिछले 02 साल से गुम नाबालिग बालिका को दिल्ली से किया सकुशल किया दस्तयाब
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ जिले की देहात थाना पुलिस द्वारा पिछले 02 साल से गुम नाबालिग बालिका को दिल्ली से किया सकुशल दस्तयाब किया है ,एसपी मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में गुम नाबालिगों की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुश्क़ान संचालित किया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटारे के मार्गदर्शन में “आपरेशन मुस्कान” के तहत थाना कोतवाली जिला टीकमगढ के अपराध क्र. 97/2023 धारा 363 भादवि में पिछले 02 साल से गुम नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से नाबालिग की तलाश की गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग को दिनांक 12/8/2025 को बडा चौक के पास मंडावली थाना मंडावली दिल्ली से सकुशल दस्तयाब दस्तयाब किया गया है ।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक चन्द्रजीत यादव थाना प्रभारी देहात, उनि मयंक नगाईच (सायबर सेल प्रभारी टीकमगढ), प्र.आर 644 सतीश शर्मा, प्र.आर 722 अभय मिश्रा, आर 20 मनोज नायक, आर 18 अरवाज अली म.आर 584 शिवानी दांगी, म.आर 663 अंकिता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment