प्रोजेक्ट संवेदना
इस पहल का नाम दिया गया है प्रोजेक्ट संवेदना।
कई बार देखा जाता है कि कई छात्र-छात्राएं जिनके घर में उनके माता-पिता की मृत्यु हो जाती है या आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं वह शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं किंतु आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते ऐसे ही छात्र-छात्राओं के लिए संभावना फाउंडेशन ने लाया है प्रोजेक्ट संवेदना जिसमें नर्सरी से आठवीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।
जो कि गुरुकुल इंग्लिश स्कूल,अनुपम नगर ,रायपुर द्वारा दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए इस प्रोजेक्ट की हेड सोनम मैडम से संपर्क कर सकते है
संपर्क सूत्र 8871706709, 8871041550
उक्त जानकारी संभावना फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं जानी मानी समाजसेवी नीलिमा यादव द्वारा दी गई।
प्रोजेक्ट संवेदना
समाजसेवी नीलिमा यादव की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल
समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम, नीलिमा यादव, एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं। अपने एनजीओ के माध्यम से हमेशा बिना किसी भेदभाव के हर धर्म और जाति के लोगों की मदद करने वाली नीलिमा जी ने अब शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम है प्रोजेक्ट संवेदना।
यह नई पहल उन लोगों को शिक्षित करने पर केंद्रित है, जिन्हें गरीबी, पारिवारिक समस्याओं या अन्य किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। नीलिमा यादव का मानना है कि शिक्षा हर किसी का अधिकार है और किसी को भी उसकी परिस्थितियों के कारण इस अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम के तहत, उनका एनजीओ ऐसे जरूरतमंदों की पहचान करेगा और उन्हें उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार फिर से शिक्षा की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेगा। यह पहल न केवल उन्हें साक्षर करेगी, बल्कि उन्हें कौशल-आधारित शिक्षा भी प्रदान करेगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस नई पहल पर बात करते हुए नीलिमा जी ने कहा, “मैंने हमेशा शिक्षा को समाज के विकास की नींव माना है। प्रोजेक्ट संवेदना के माध्यम से हम उन लोगों के सपनों को फिर से जिंदा करना चाहते हैं, जो किन्हीं कारणों से टूट गए थे। मेरा मानना है कि शिक्षा से ही एक मजबूत और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है।”
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment