Policewala
Home Policewala छोटा हाथी वाहन एवं लोहे का नांगर चोरी करने वाले आदतन अपराधी यश ठरवानी, अशोक देवांगन एवं मनोज देवांगन को गिरफ्तार।
Policewala

छोटा हाथी वाहन एवं लोहे का नांगर चोरी करने वाले आदतन अपराधी यश ठरवानी, अशोक देवांगन एवं मनोज देवांगन को गिरफ्तार।

सक्ती
आरोपीगण से चोरी किये गये छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी/7592 तथा लोहे का नांगर जप्त
प्रार्थी शिवम वर्मा पिता नंदलाल वर्मा निवासी रानीसागर पारा सक्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.2025 के शाम करीबन 07.00 बजे अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी/7592 को पीला महल के सामने रोड किनारे लॉक कर खडी किया था उसके बाद अपने घर सोने के लिए चला गया। कि दिनांक 11.08.2025 के सुबह उठकर देखा तो उक्त वाहन नहीं था। जिसका काफी पता तलाश करने पर कोई पता नही चला। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। सम्पत्ति अपराधों में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में चोरी गई उक्त वाहन तथा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर संदेही यश थरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ तथा मनोज देवांगन सभी निवासी सक्ती से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग करीबन एक सप्ताह पूर्व मालखरौदा की ओर जाते समय सकर्रा गांव मे रोड किनारे ट्रेक्टर से जोतने वाला लोहे का नांगर रखा हुआ देखे थे जिसे चोरी कर बेचने का योजना बनाये थे जिसके लिए हम लोगो को चार चक्का वाहन की आवश्यक्ता थी। कि दिनांक 11.08.2025 को रात्रि में रानीसागर पारा सक्ती के शिवम वर्मा के छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7592 जो रोड किनारे में खडा था जिसे तीनो मिलकर चोरी किये इसके बाद ग्राम सकर्रा में रोड किनारे रखा लोहे के नांगर को चोरी कर छोटा हाथी के डाला मे लोड करके वहां से सक्ती आ गये और पकड़े जाने के डर से बुधवारी बजार के पानी टंकी के पीछे दिवाल की आड़ में छोटा हाथी वाहन एवं लोहे के नांगर को छुपा दिये। प्रकरण में आरेापीगण के बताये अनुसार बुधवारी बजार सक्ती के पानी टंकी के पीछे छिपाकर रखे हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7592 तथा उसके डाला में लोड लोहे का नागर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी यश ठरवानी द्वारा पूर्व में भी लूट सहित हत्या, उद्यपन, मारपीट तथा अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब संग्रहित एवं अशोक देवांगन द्वारा नकबजनी, मारपीट जैसे अपराधों में पूर्व में भी संलिप्त रहना बताये है
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), निरीक्षक अमित सिंह (प्रभारी सायबर सेल सक्ती) के नेतृत्व में प्र.आर. उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर. जोगेश राठौर, अलेक्सीयुस मिंज, गोपाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...