इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा संपूर्ण प्रदेश में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलाए गए सेफ क्लिक अभियान के सफल परिणामों के बाद, साई मनोहर, अति. पुलिस महानिदेशक ( साइबर ) के मार्गदर्शन में, भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर के विभिन्न शैक्षणिक तकनीकी संस्थानों में इसका आयोजन किया जा रहा है.
हैकाथॉन एक ऑनलाइन इवेंट है जो विभिन्न छात्र वर्गों को साइबर अपराध की चुनौतियों का एक अभिनव समाधान खोजने के लिए एक साथ लाता है।हैकथॉन का लक्ष्य नए विचार विकसित करना, नए सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन या हार्डवेयर बनाना है.
मध्य प्रदेश पुलिस, राज्य साइबर मुख्यालय की ओर से द्वारा श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस तथा क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीस (SGSITS College) इंदौर की सहभागिता से दिनांक 12 अगस्त 2025 को उक्त हैकथोंन लॉन्च किया गया। दिनांक 12 अगस्त से 20 अगस्त तक विभिन्न कॉलेज एवं छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा। प्रतिभागियों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन किया जाएगा तथा उन्हें दिए गए प्रॉब्लम पर सॉल्यूशन तैयार किए जाएंगे। अंतिम तौर से चयनित 9 10 टीमों द्वारा दिनांक 9 सितंबर को फाइनल प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा
इसी प्रकार के आयोजन भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ( मानिट) तथा जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इसी अवधि में होगा। उपरोक्त तीनों कॉलेजों में जो सर्वश्रेष्ठ टीम होगी उसे राजधानी भोपाल में अगले माह होने वाली साइबर समिट में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से नशे के कारोबार, डिजिटल माध्यम ईमेल पर बम आदि की झूठी धमकी, इंटरनेट प्रोटोकॉल डाटा रिकॉर्ड को ट्रेस करना, डिजिटल माध्यमों पर मनी लांड्रिंग, फर्जी बैंकिंग एपीके, बैंक के रियल टाइम फ्रॉड ट्रांजैक्शन डिटेक्ट करना तथा सोशल मीडिया पर अन्य साइबर चुनौतियों के नवीन सॉल्यूशंस की ओर हैकथोंन केंद्रित रहेगा.
इस संबंध में आज श्री गोविंद राम सक्सेरिया इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंदौर के डायरेक्टर नीतीश पुरोहित, राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सराफ, आईटी विभाग के प्रोफेसर केके शर्मा एवं अतुल जैन तथा क्लियर ट्रेल टेक्नोलॉजीस की ओर से मैडम अनुभा द्वारा इसे औपचारिक रूप से लांच किया गया । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment