Policewala
Home Policewala फैंसी ड्रेस के माध्यम से बच्चों ने दिए जागरुकता के संदेश
Policewala

फैंसी ड्रेस के माध्यम से बच्चों ने दिए जागरुकता के संदेश

डिंडौरी मध्य प्रदेश

संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्लास डेकोरेशन व बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्राइमरी विंग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जहां जागरुकता का संदेश देने का काम किया वही अपनी कला का भी बखूबी प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर एस गुरुदेव व बी पी झारिया रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अर्चना नामदेव शिक्षिका एकीकृत माध्यमिक शाला शहपुरा व मीना साहू शिक्षिका शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा रही। क्लास डेकोरेशन एवं बोर्ड डेकोरेशन के निर्णायक टीम में अश्वनी साहू, अखिलेश झारिया, संदीप गौलिया, डॉ आनंद पाठक रहे।
मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक डी. के. गौतम ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्री नर्सरी कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न वेशभूषा में आकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में किसी ने देश के वीर जवान बनकर देश सेवा के प्रति जागरूक किया, कोई प्रधानमंत्री की वेशभूषा में आया, तो किसी ने रानी लक्ष्मीबाई बनाकर प्रस्तुति दी। कोई राधा तो कोई भगवान कृष्ण की भूमिका में आया तो किसी ने राम भक्त हनुमान का वेश धरा। कोई चंद्रयान 3 बनकर आया तो किसी ने पॉलिथीन का उपयोग ना करते हुए पर्यावरण सुरक्षित रखने का आवाहन किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा तीसरी की समीक्षा साहू जो रानी दुर्गावती बनी थी को मिला वहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा दूसरी की पृथ्वी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली मानवी साहू ने प्राप्त किया एवं तीसरे स्थान पर कक्षा यूकेजी के शिवम उसराठे रहे जिन्होंने चंद्रशेखर आजाद की भूमिका निभाई।अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। क्लास डैकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा छठवीं, द्वितीय स्थान कक्षा पांचवी एवं तृतीय स्थान कक्षा सातवीं ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. एस. गुरुदेव के द्वारा छात्र-छात्राओं को शुभकामना संदेश देते हुए विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए मंगल कामना करते हुए विद्यालय की काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के संचालक एल. पी. झारिया, प्राचार्या सविता झारिया, प्रधानाध्यापक आर. एल. चंद्रा, खेलन लाल झारिया, सिद्धार्थ उपाध्याय , सुषमा बरमैया, मीनाक्षी माधवी , अर्चना पांडे, तनु बरमैया , सरिता साहू , पुष्पा साहू , अभिलाषा झारिया, श्रुति गुप्ता , वैशाली गुप्ता , खुशी साहू , मुस्कान नामदेव , मनीषा माधवी, कीर्ति साहू , केयरटेकर आरती उईके ,नन्हे लाल यादव एवं समस्त छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...