- Share
- श्री देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल के स्टूडेंट्स, इंदौर पुलिस की क्लास से हुए, साइबर अपराधों और इनसे सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरूक।&url=https://policewala.org.in/?p=22725" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- श्री देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल के स्टूडेंट्स, इंदौर पुलिस की क्लास से हुए, साइबर अपराधों और इनसे सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरूक। https://policewala.org.in/?p=22725" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 08.11.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर,श्री देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल, छत्रीबाग इंदौर में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत श्री देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 196 वीं कार्यशाला में करीब 400 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी भी दी।
उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि, इस नई तकनीक की दुनिया में ही आपके जीवन की शुरुआत हुई है, आजकल तो डिजिटल लाइफ में अधिकतर कामों के साथ-साथ, पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन ही हो रही है तो हमें और ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आप सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर ना करें, फर्जी या अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान भी पूरी सावधानी रखें और कुछ भी संदिग्ध लगे तो अपने बड़ों को बता कर ही उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें।
उन्होंने सभी को साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस से या हेल्पलाइन से किस प्रकार संपर्क करें आदि के संबंध में भी व्यावहारिक ज्ञान दिया।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस की इस कार्यवाही की प्रशंसा की
रिपोर्ट- अनिल भंडारी


Leave a comment