शहडोल मध्य प्रदेश
तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड विशाल योग शिविर का भव्य समापन
शहडोल,भारत स्वाभिमान, मध्यप्रदेश पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, युवा भारत, किसान भारत के बैनर तले वा आयोजन की परिकल्पना प्रयास करने वाले मध्यप्रदेश योगायोग के चेयरमैन वेद प्रकाश शर्मा,मध्यप्रदेश पतंजलि प्रमुख पुष्पांजलि शर्मा के विशेष पहल पर शहडोल संभागीय नगर में विश्व के जाने-माने योग गुरु मुख्य प्रभारी पतंजलि योग पीठ हरिद्वार प्रभारी स्वामी डॉ.परमार्थ देव जी के महाराज के सानिध्य में “तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर” सरस्वती शिशु मंदिर पांडव नगर प्रांगण में भव्य समापन हो गया,जिसमें प्रतिदिन हजारों की तादात में नगर समेत दूरदराज की जनता ने स्वामी परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में योग के अद्भुत लाभ एवं शास्त्र युक्त ज्ञान वा योग की गंगा में डुबकी लगाई”
योग को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ जनजाति क्षेत्र योग विद्या को पुख्ता ढंग से आमजन तक पहुंचाने की जरूरत है,
भौतिकता भरे युग में योग ही एक ऐसा सहारा है जिससे व्यक्ति सामर्थ्य-आत्मनिर्भर और आध्यात्मिक बन सकता है इंटीग्रेटेड योग शिविर में उपरोक्त महत्वपूर्ण बातें रखते हुए मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी महाराज ने कहा कि मध्यप्रदेश योग आयोग के चेयरमैन वेद प्रकाश शर्मा पतंजलि पूर्व मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर पुष्पांजलि शर्मा भारत स्वाभिमान प्रदेश प्रमुख करण सिंह के पृष्ठभूमि पर आयोजित विशाल योग शिविर से शहडोल में योग के प्रति आवाम में खासतौर से युवाओं में क्रांति की लहर है,
इस लहर को यूं ही बनाए रखना योग के अनुशासन का दूसरा नाम है,
योग में सनातन संस्कृति की सांसे
स्वामी परमार्थ देव जी महाराज ने कहा कि योग में सनातन संस्कृति की सांसे समाहित है,योग केवल आसन प्राणायाम ही नहीं बल्कि मन इंद्रियों से विजय प्राप्त कर ईश्वर प्राप्ति का साधन भी है यदि तन्मयता लगन निरंतरता से योग को अपने जीवन में अंगीकार किया जाए तो उस परमपिता परमेश्वर से एकाकार होने में कोई नहीं रोक सकता,
प्रातः शिविर से शुभारंभ रात को आध्यात्मिक आयोजनों के साथ अंत-l
7 जून से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से योग शिविर का आयोजन होने के साथ-साथ पूरे दिन आध्यात्मिक कक्षाएं युवाओं एवं आम जन तक योग की महत्वता जागरूकता समेत विद्यालय महाविद्यालय में ओजस्वी तेजस्वी विषयों पर भाषण साथी संगठनात्मक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक वर्तमान प्रगति पर विचार विमर्श निर्देश स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी महाराज के प्रवास के दौरान चलते रहे,
स्वामी जी महाराज ने कहा कि शहडोल जैसे जनजातीय क्षेत्र में योग को विस्तार स्वरूप दिए जाने की जरूरत है जिस पर आने वाले समय में बहुत कुछ करना है, और यह कार्य किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि संपूर्ण जागरूक समाज का है
विराट धारा में आयुर्वेद औषधि के बड़े अवसर
इंटीग्रेटेड निशुल्क योग शिविर का समापन 9 जून के सुबह 7:30 बजे संपन्न हो गया इस दौरान दीप प्रज्वलन से शुरू हुए एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान आयोजन में आए तकरीबन 15 जिलों से कार्यकर्ताओं वा दूरदराज से आए हुए योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा शक्ति का भी स्वामी जी ने सम्मान किया,
स्वामी डॉक्टर परमार्थ जी ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में अमरकंटक विराट धारा में कुछ बेहतर करने के लिए असीम अवसर वा जरूरत है,
औषधियों एवं पुराने वैद्य को तराशने एवं उन्हें एक करके कुछ उपलब्धि हासिल करने के साथी विश्व स्तर पर उनके पहचान को स्थापित करना भी हम सबका दायित्व है
छात्रों की अद्भुत योग प्रस्तुति ने मोहा मन-
पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं योग के विद्यार्थियों द्वारा योग के कई आसन समेत अनुशासन वा 3 दिन लिए गए योग के प्रशिक्षण ने विभाग प्रमुख डॉ. आदर्श तिवारी के निर्देशन योग शिक्षक आकांक्षा शुक्ला मार्गदर्शन में योग का कुशल प्रदर्शन किया गया,
साथी योग शिक्षक शिवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों ने आसन के कई अंगो का प्रदर्शन करके शिविर में जान भर दिया, नागेंद्र जी की ओर से मैहर के बच्चों ने भी आसन के अद्भुत प्रकारों का प्रदर्शन किया,
सभी बच्चों को स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी ने आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं योग के क्षेत्र में जागरूकता के लिए बेहतर ढंग से काम करने की अपील भी की,
इनकी रही उपस्थिति
तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर में जहां मध्य प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों के कार्यकर्ता वा पतंजलि मध्य प्रदेश पूर्व प्रमुख डॉक्टर पुष्पांजलि शर्मा,भारत स्वाभिमान मध्य प्रदेश प्रमुख करण सिंह, भारत स्वाभिमान प्रदेश प्रमुख पूर्व राजेंद्र आर्य, मध्य प्रदेश महिला पतंजलि ज्योति दुबे, प्रदेश कार्यालय प्रमुख भाई महेंद्र जी,कर्मठ कार्यकर्ता निशांत मिश्रा, योग शिक्षक शिवेंद्र त्रिपाठी मयूर विनोद सेन आशीष द्विवेदी, दीनदयाल यादव,मयूर दिनेश कुमार, को संतोष सिंह, अशोक शर्मा, योग शिक्षक राजेंद्र शर्मा, शिव प्रसाद गुप्ता, अनिल सोनी,पवन अवस्थी, राजेश कटारे, मध्य प्रदेश युवा सह प्रभारी लखन साहू, हरि नारायण पांडे, कार्यक्रम प्रभारी सीए सुशील सिंघल भारत, स्वाभिमान शहडोल प्रभारी जगदीश तिवारी, पतंजलि प्रभारी अशोक शर्मा, युवा भारत प्रभारी रितेश मिश्रा, महिला पतंजलि प्रभारी नीलू शर्मा, किसान समिति आशीष द्विवेदी, नवनियुक्त पतंजलि जिला अध्यक्ष बाल्मीकि जयसवाल, छंगे लाल बर्मन, भैया लाल गुप्ता, वर्षा तनेजा, जय तनेजा, शक्ति शरण जौहरी, समाजसेवी प्रकाश गुप्ता कार्यक्रम प्रचार प्रसार प्रभारी प्रकाश मोहन जायसवाल समेत
सैकड़ों कार्यकर्ता तीनों दिन के आयोजन में बड़ी कर्मठता के साथ उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का सफल संचालन योग शिक्षक नीलेश शुक्ला द्वारा किया गया
अजय कुमार पाल
Leave a comment