- Share
- 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ&url=https://policewala.org.in/?p=46281" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ https://policewala.org.in/?p=46281" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ
सरवाड़ उपखंड के निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा में 69 वी जिला स्तरीय वालीबाल 17 व 19 छात्रा आयुवर्ग का शुभारंभ रामेश्वर गोस्वामी अध्यक्ष बजरंग मंडल सरवाड़ के मुख्य आथित्य में शुरुआत हुआ।संयोजक एवम प्रधानाचार्य सीमा वर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में अजमेर जिले की 17 आयु वर्ग की 14 टीम व 19 आयुवर्ग की 14 टीम व टोटल 268 प्रतियोगी खिलाड़ी भाग ले रहे है।प्रतियोगिता का समापन दिनांक 7 सितंबर को होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झरोटिया ने संबोधित करते हुए बताया की खेल को खेल की भावना से खेले।खेल में हार जीत होती है। निर्णायकों को खेल की निष्पक्षता के साथ खिलाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा स्वराज सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया। आज के उद्घाटन मैच में प्रतापपुरा ने केकड़ी बालिका विद्यालय को हराकर विजय श्री प्राप्त की।दूसरा मैच एम पी एस अजमेर बनाम बालाजी अजमेर के बीच हुआ जिसमे एम पी एस विजय हुआ।तीसरा मैच हिंगतड़ा बनाम देवनारायण केकड़ी के बीच हुआ जिसमे हिंगतड़ा विजयी हुआ। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरदार सिंह राठौड़ के दिसंबर माह में सेवा निवृत होने जाने पर सभी शारीरिक शिक्षको द्वारा स्वराज सिंह शेखावत के नेतृत्व में साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रकाश आचार्य का भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुरषोत्तम शर्मा , रामनिवास वैष्णव, बच्छराज कीर, हगामी लाल कीर, शिवशंकर वैष्णव, आशाराम धाकड़ ,प्रधान गुजर, खुशीराम धाकड़,गणेश जांगिड़,गणेश धाकड़,प्रधान धाकड़ , मनोज कीर रहे।प्रतियोगिता दौरान तकनीकी सलाहकार गिरधर सिंह राठौड़ , सरदार सिंह राठौड़,शारीरिक शिक्षक मुकेश सेन, कैलाश गौड़, नंदकिशोर राव सहित अनेक ग्रामीण व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment