Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 04 शातिर बदमाश, नगरीय ज़ोन-04 पुलिस टीम की घेराबंदी में धराए।</span>
Policewala

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 04 शातिर बदमाश, नगरीय ज़ोन-04 पुलिस टीम की घेराबंदी में धराए।

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 04 शातिर बदमाश, नगरीय ज़ोन-04 पुलिस टीम की घेराबंदी में धराए।
इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों ने थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत नावदा पंथ के एक फार्म हाउस में डकैती की घटना करना किया स्वीकार ।

उक्त आरोपी है देवास व रतलाम जिले के कंजर डेरों के शातिर बदमाश।

*आरोपियों से एक ईको वैन कार, एक लोहे की रॉड, एक धारदार तलवार, एक धारदार संतूर, लाल मिर्च के दो पैकेट किए जप्त।

आरोपियों के विरूध्द पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीबध्द हैं कई अपराध।

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री आनंद कलादगी व अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए नगरीय ज़ोन-04 की पुलिस टीम द्वारा स्कीम न. 71 में पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले 04 बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम को दिनांक 01/09/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 4-5 लोग मिलकर पक्षी विहार मे सामने आकाश नगर इन्दौर में क्षमा पेट्रोल पम्प स्कीम नं. 71 इन्दौर पर डाका डालने की योजना बना रहे है तथा ये सभी हथियारों से लेस होकर डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिनके निर्देशानुसार 02 टीम गठीत कर कार्यवाही में लगाया गया।

मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर संदिग्ध आरोपियों को पकड कर उनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम क्रमशः 01. जितेन्द्र सिंह उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम खेजडिया थाना श्यामगढ जिला मंदसौर, 02. जागरण उर्फ चीकू झाला उम्र-28 वर्ष निवासी-ग्राम टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास, 03. नवीन चौहान उम्र-20 वर्ष निवासी ग्राम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम, 04. संजय जैसवाल उम्र-27 वर्ष निवासी-किशनगढ थाना ताल जिला रतलाम का होना बताया। उक्त आरोपीगणों की विधिवत तलाश लेने पर उनके कब्जे से एक लोहे की रॉड, एक धारदार तलवार, एक धारदार सतुर, लाल मिर्च के दो पैकेट तथा एक ईको वैन क्रमांक MP43ZE2689 जप्त किये गया।

उक्त आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने क्षमा पेट्रोल पम्प स्कीम नं. 71 इन्दौर पर डाका डालने की नियत से आना बताया।

उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना द्वारकापुरी में अपराध धारा-310(4), 310(5) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपियों का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछतांछ की गई तो उनके द्वारा थाना-चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत फार्म हाउस शीतला माता मंदिर के पास नावदापंथ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 24.08.2025 की रात्रि को अपने निवास स्थान रतलाम से अपने कुछ साथियों व देवास के साथियों के साथ मिलकर इन्दौर आये व नावदापंथ ब्रिज के पास एक फार्म हाउस देखा जहा पर हम सबने मिलकर फार्महाउस में हमला कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताये है, वर्तमान में विवेचना जारी है। उक्त आरोपी से गहन पूछताछ में अन्य गंभीर वारदातों का खुलासा होना संभावित है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी द्वारकापुरी सुशील पटेल, थाना-चंदन नगर के उ.नि. साबिर मंसूरी, उ.नि. मनोज भदौरिया, प्र.आर. स्वदीप सिंह, आर. धीरज पाण्डेय, आर. सुनिल सोनी, आर. नरेन्द्र मोर्य, थाना-अन्नपूर्णा के आर. विश्वेन्द्र जाट, आर. राकेश विश्वकर्मा, थाना-छत्रीपुरा के प्र.आर. धर्मेन्द्र व आर. भूपेन्द्र सिंह, थाना-रावजी बाजार के प्र.आर. मुकेश व आर. रामलखन, थाना-जूनी इन्दौर के आर. श्याम व थाना भंवरकुँआ के रविकान्त, तथा थाना-द्वारकापुरी के उ.नि. रामसिंह, उ.नि. आलोक मिठास, प्र.आर. दिनेश मेहन्दिया, आर. कृष्णचंद शर्मा, अरूण जाट अनुराग सिंह की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

कटनी अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी...

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस। कई स्थानों...

हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन

सरवाड़/अजमेर हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा...

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात...