मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
मरीज को अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाते हुए यह कोई वार्ड ब्वाय नही जिले के ’कलेक्टर पी एस ध्रुव हैं, यह नजारा देखा खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत से लोगों ने। दरअसल कलेक्टर शुक्रवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण पर खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे। वहाँ कलेक्टर की नजर जब अस्तपाल के बाहर दर्द से कराहती हुई 50 वर्षीय एक महिला पर पड़ी तो वे अपनी संवेदनशीलता को रोक नहीं सके। उन्होंने मानवीयता की मिसाल पेश कर फौरन दर्द से कराहती हुई महिला को व्हील चेयर पर बिठाकर खुद व्हीलचेयर चलाकर अस्पताल के वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया और डॉक्टरों को महिला के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।
ज़िले के ग्राम जरौंधा की निवासी उक्त महिला देव कुंवर उम्र 50 वर्ष निवासी ने बताया कि मैं दर्द से बहुत परेशान हो रही थी ऐसे में एक व्यक्ति ने आकर मुझे व्हील चेयर में बिठाकर भर्ती करवाया । मुझे तो पता ही नहीं था कि वो हमारे कलेक्टर हैं। देव कुंवर और उनके परिजनों सहित उपस्थित सभी लोगों में इस घटना से आश्चर्यमिश्रित ख़ुशी है और सभी कलेक्टर की संवेदनशीलता और मानवीयता की तारीफ़ कर रहे हैं।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)
Leave a comment