Policewala
Home Policewala IPL के आनलाईन क्रिकेट मैंच का सट्टा चलाने वाले दो आरोपि इंदौर क्राईम ब्रांच एवं थाना एम.जी. रोड़ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।
Policewala

IPL के आनलाईन क्रिकेट मैंच का सट्टा चलाने वाले दो आरोपि इंदौर क्राईम ब्रांच एवं थाना एम.जी. रोड़ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल, एवं 07 सिम ,01 टीव्ही 01 सेट टाँप वाक्स , 01 टीव्ही रिमोट , 01 पेन एवं लाखो–करोडो रुपयों के सट्टा का हिसाब का रजिस्टर बरामद हुआ।

आरोपियों के द्वारा महालक्ष्मी पैलेस स्नेहलतागंज के फ्लैट नम्बर 508 से आनलाईन क्रिकेट के सट्टा का संचालन किया जा रहा था।

 

इंदौर कमिश्नरेट में आनलाईन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधिया संचालित करने वाले आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार आनलाईन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधिया संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थाना एम जी रोड क्षेत्र के स्नेहलतागंज इंदौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा हैं । सूचना से थाना एम जी रोड पुलिस को सूचित कर तथा अपराध शाखा एवं थाना एम जी रोड पुलिस नें संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान महालक्ष्मी पैलेस स्नेहलतागंज के फ्लैट नम्बर 508 पर दबिश देते दो व्यक्ति मिले मोबाईलों के माध्यम से राजस्थान राँयल्स एवं कोलकत्ता नाईट राईडर के मैंच पर आनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे । जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया एवं पूछताछ पर अपने-अपने नाम (1). राजेन्द्र पिता बालीचंद्र दुबे उम्र 41 साल निवासी शाहगढ (जिला सागर), (2).अमित पिता सुरेश गुप्ता उम्र 30 साल नि एलआईजी, दीनदयाल नगर (सागर) का बताया ।

 

आरोपियों से पूछताछ करते उसने बताया कि वह उपरोक्त फ्लैट से ही क्रिकेट का आनलाईन सट्टा मोबाईल द्वारा संचालित कर रहे थे सिमों के संबंध में पुछताछ करते कोई जानकारी नही दिया क्रिकेट के सट्टा संचालित करना स्वीकार किया एवं फ्लैट के बारे में पूछते फ्लैट मालिक भानुप्रताप अवस्थी के नाम पर होना बताया । आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल, एवं 07 सिम ,01 टीव्ही ,01 सेट टाँप वाक्स , 01 टीव्ही रिमोट, 01 पेन एवं लाखो करोडो रुपयों के सट्टा का हिसाब का रजिस्टर बरामद हुआ। थाना एम.जी रोड पर आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी के द्वारा मिले मोबाईल मे लगी सिम की जांच कराई जावेगी यदि सिम अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर जारी हुई हैं तो वैधानिक कार्यवाही कर धारा का इजाफा किया जायेगा ।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...