आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

0

आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक देवधर शर्मा 37 वर्ष से अधिक की शासकीय सेवा के पश्चात् 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पन्ना में उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य ने उनकी कर्त्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की। सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभूदयाल सिंह जाटव ने श्री शर्मा की ईमानदारी का स्मरण किया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने इनके अनुशासन और कर्त्तव्य के प्रति समर्पण की जानकारी दी। आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय और विक्रांत जैन ने उनके अनुभवों और सहयोगियों के मार्गदर्शन के अनुभव साझा किए। मुख्य लिपिक नाथूराम सौर ने अच्छे भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर अरुण चौरसिया, ऋषिकांत सोनी, रजनीश खरे, अशोक पाण्डेय, प्रीतम नायक, स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रविप्रकाश मिश्रा, मोतीलाल प्रजापति, वीरेन्द्र यादव, जहान सिंह, सोनू बुंदेला, आकाश साहू, धर्मेन्द्र वाजपेई, सुरेश शिवहरे भी उपस्थित रहे।

अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here