पुलिस थाना स्लीमनाबाद ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्यवाही

0

आरोपी से 01 किलो 264 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कीमत 30,000 रूपये किया जप्त।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन पर निरीक्षक सुदेश समन एवं उनकी टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल।

विवरण – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नशा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है, जिसके पालन में आज दिनांक 01/09/2025 को थाना स्लीमनाबाद पुलिस टीम द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बंधी रोड इमलिया मोड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पुलिस के वाहन को देखकर लंगड़ाकर भागने लगा शंका होने पर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम सोनेलाल पिता घिसल उर्फ घीसला उम्र 41 साल नि ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद का होना बताया जिसके हाथ मे लिए पन्नी से 01 किलो 264 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 30 हजार रुपए जब्त किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री सुदेश समन, सउनि जुबेर अली, आरक्षक 705 सौरभ पटेल, आरक्षक 72 राजेंद्र उइके, आरक्षक 339 विशाल शिवहरे, आरक्षक 08 आशीष पटेल की मुख्य भूमिका रही।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here