मुंगेली
थाना फास्टरपुर क्षेत्र में देशी नकली शराब बनाकर तस्करी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 01 ट्रक वाहन 01 आल्टो कार एवं 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट कुल कीमती 46,68,786 रूपये को किया गया जप्त थाना फास्टरपुर में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34(1)क, 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 एवं धारा 318, 336, 3(5) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत नशे जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सु नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में जिले की साइबर सेल एवं थाना फास्टरपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील कुमार बंछोर, उप निरी. पारख साहू प्र.आर. नोखेलाल कुर्रे नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. राकेश बंजारा, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, गिरीराज परिहार, बसंत कुमार, हेमसिंह ठाकुर, रवि डाहिरे, राहुल यादव नोहर डडसेना, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, दुर्गेश यादव एवं पुलिस सहयोगी हरीश बघेल की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment