Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">रायपुर के समाज सेवी कुबेर राठी ने किए गणपति महाराज के दर्शन</span>
Policewala

रायपुर के समाज सेवी कुबेर राठी ने किए गणपति महाराज के दर्शन

रायपुर
रायपुर के समाज सेवी कुबेर राठी ने किए गणपति महाराज के दर्शन
रायपुर के जाने-माने समाज सेवी कुबेर राठी ने अपनी टीम के साथ कोटा क्षेत्र में स्थित गणपति महाराज के दर्शन किए। राठी जी के आगमन से गणेशोत्सव समिति के सदस्य और स्थानीय लोग बेहद उत्साहित दिखे।

समिति ने ढोल-नगाड़ों के साथ कुबेर राठी का जोरदार स्वागत किया। राठी अपनी निस्वार्थ समाज सेवा और जनसेवा के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी इसी लोकप्रियता का प्रमाण है कि उनके स्वागत में क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद थे।

इस अवसर पर, कुबेर राठी ने भगवान गणेश से “सर्वे भवन्तु सुखिनः” यानी सभी के सुखी होने की प्रार्थना की। समिति के सदस्यों ने बताया कि राठी जी हमेशा उनकी मदद के लिए आगे रहते हैं और उन्होंने हर जरूरतमंद की सहायता की है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि कुबेर राठी की मदद से ही वह अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर पाए हैं, जो यह दर्शाता है कि उनकी सहायता सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। कुबेर राठी का यह निस्वार्थ भाव ही उन्हें जन-जन का प्रिय बनाता है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ

सरवाड़/अजमेर 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का...

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी...