- Share
- छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।&url=https://policewala.org.in/?p=46274" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।। https://policewala.org.in/?p=46274" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को इलाज के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने सतत प्रयास करने वाले लोकप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू की एक पहल और रंग लाई है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने सांसद बंटी विवेक साहू के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है।
सांसद बंटी विवेक साहू के अथक प्रयासों से छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को अनुपम सौगात मिली है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाई गईं हैं। फिलहाल यहां अभी तक 100 सीटें ही उपलब्ध थी।
सांसद बंटी विवेक साहू के भागीरथी प्रयासों का नतीजा है कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज 100 सीटर से बढ़कर 150 सीटर हो गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में सांसद बंटी विवेक साहू केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मिले थे। उनसे मिलकर सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज सिम्स में सीटें बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी आग्रह किया था। सांसद के इस आग्रह को स्वीकारते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा ने 50 सीटे बढ़ाने की मंजूरी दी। केंद्र सरकार की नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा 50 सीटे बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment