Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">हथेली पर मौत की वजह लिख फांसी पर झूला युवक, निजी बैंकों की नीतियों और सामाजिक दबावों का काला सच</span>
Policewala

हथेली पर मौत की वजह लिख फांसी पर झूला युवक, निजी बैंकों की नीतियों और सामाजिक दबावों का काला सच

हथेली पर मौत की वजह लिख फांसी पर झूला युवक, निजी बैंकों की नीतियों और सामाजिक दबावों का काला सच

कटनी | मानव जीवन ईश्वर का अनमोल उपहार है, लेकिन जब सामाजिक, आर्थिक और मानसिक दबाव असहनीय हो जाते हैं, तो व्यक्ति आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिंहूटा में घटी घटना ने एक बार फिर इस सवाल को जीवित कर दिया है कि आखिर क्यों ग्रामीण भारत का आम आदमी कर्ज़ के जाल में उलझकर अपनी जान देने को विवश हो जाता है। 38 वर्षीय पूरन लाल मेहरा ने मंगलवार की देर शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। लेकिन इससे भी भयावह तथ्य यह सामने आया कि मरने से पहले उसने अपनी हथेली पर स्पष्ट रूप से लिखा कि “मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर, बंधन बैंक बहोरीबंद”। यह केवल एक आत्महत्या की घटना नहीं, बल्कि एक गहरी सामाजिक-आर्थिक त्रासदी का संकेत है। पूरन लाल मेहरा, ग्राम डिंहूटा का निवासी, प्राइवेट बैंक से लिए गए कर्ज़ और उसकी वसूली प्रक्रिया के चलते मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, निजी बैंक का ब्याज और किश्तों का दबाव इस हद तक बढ़ गया था कि युवक ने जीने की उम्मीद खो दी।घटना के दिन जब ग्रामीणों ने पूरन को पेड़ से लटका पाया, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि मृतक के पिता सुमेरा मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतक की हथेली पर लिखे शब्द सीधे तौर पर निजी बैंक और उसके कर्मचारी की ओर उंगली उठाते थे। यह घटना न केवल बहोरीबंद, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है कि ग्रामीण समाज किस कदर कर्ज़ की मार झेल रहा है।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ

सरवाड़/अजमेर 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का...

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी...

रायपुर के समाज सेवी कुबेर राठी ने किए गणपति महाराज के दर्शन

रायपुर रायपुर के समाज सेवी कुबेर राठी ने किए गणपति महाराज के...