चंदेरी-चंदेरी थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ एस डी ओ पी शैलेन्द्र शर्मा, तहसीलदार दिलीप दरोगा, थाना प्रभारी मनीष जादौन,जे ई मानसी मिश्रा, आर आई आकाश मिश्रा के साथ समाज के जनप्रतिनिधि ,समाज सेवी और पत्रकार उपस्थित रहे।एस डी ओ पी ने शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर सभी की राय ली ।होली के दिन नमाज के दौरान सभी धर्म के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। रमजान का महीना चल रहा है, इस क्रम में शुक्रवार(जुम्मा) के दिन होली है लोगों से शांति और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न किया जाए, सभी को स्वेच्छा से होली मनानी चाहिए। जबरजस्ती रंग नहीं डाले,नमाज पढ़ने वाले भी सतर्क रहे ताकि विवाद न हो। दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये। अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई व्यवधान नहीं आए।नवाज के लिये समय से ही घर से निकले और अपने घर के पास वाली मस्जिद में ही नवाज के लिए जाये।शांति समिति में जो राय सभी के बीच बनी है उसे सभी लोगों तक पहुचाये।इसके साथ ही इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन को होली दहन होने वाले स्थानों पर मिट्टी डालने व दूसरे दिन होली खेलने वाले प्रमुख स्थानों बस स्टैंड और बाजार में पानी का टैंकर रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विधुत विभाग को होलिका दहन वाले स्थानों पर तारों को हटाने की बात कही गई । साथ ही होलिका दहन के दिन दोनों फायर गाड़ियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment