Policewala
Home Policewala जिले मे लोकसेवा आयोग व्दारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न
Policewala

जिले मे लोकसेवा आयोग व्दारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न

कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण

प्रथम पाली मे 287 परीक्षार्थी तथा व्दितीय पाली मे 294 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

म0प्र लोक सेवा आयोग इंदौर व्दारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक वर्ष 2023 का आयोजन आज 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में किया गया । परीक्षा हेतु जिले मे पांच केंद्र बनाये गये थे।शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौहा उमरिया में 250 परीक्षार्थियो मे से प्रथम पाली मे 194 परीक्षार्थी शामिल हुये तथा 56 अनुपसिथत रहे। व्दितीय पाली मे 188 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 62 अनुस्थित रहे। शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया मे से प्रथम पाली मे 236 परीक्षार्थी शामिल हुये तथा 64 अनुपसिथत रहे। व्दितीय पाली मे 236 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 64 अनुस्थित रहे। शासकीय आरव्हीव्हीपीएस महाविद्यालय उमरिया मे से प्रथम पाली मे 217 परीक्षार्थी शामिल हुये तथा 83 अनुपसिथत रहे। व्दितीय पाली मे 218 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 82 अनुस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि विद्यालय मे से प्रथम पाली मे 189 परीक्षार्थी शामिल हुये तथा 61 अनुपसिथत रहे। व्दितीय पाली मे 187 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 63 अनुस्थित रहे। शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मे से प्रथम पाली मे 91 परीक्षार्थी शामिल हुये तथा 23 अनुपसिथत रहे। व्दितीय पाली मे 91 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 23 अनुस्थित रहे।परीक्षा के दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, एसडीओपी एवं नगर निरीक्षको सहित पुलिस दल लगातार परीक्षा केन्द्रोे की निगरानी कर रहा था।

रिपोर्ट-योगेश खंडेलवाल उमरिया

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...