फिरोजाबाद
10 हजार रूपये का इनामी प्रमोद अपने साथियों के साथ मिलकर मँहगे मोबाइल चोरी की घटनाओं को देता था अन्जाम,, प्रमोद अपने अन्य साथियों के साथ मँहगे मोबाइलों को बेचकर अवैध सम्पत्ती अर्जित कर शौक मौज करते ,, पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया हम चोरी के मोबाइलों को राह चलते व्यक्तियों को कम रूपयों में लालच देकर बेच देते थे ,,,और मोबाइलों के पार्ट्स को अलग-2 कर विभिन्न जगह पर बिक्री कर देते ,,, चोरी के मोबाइलों की सिम को फेंक देते ,, प्रमोद पर थाना शिकोहाबाद पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ,,,शिकोहाबाद क्षेत्र में लोगों द्वारा मोबाइल चोरी तथा छीनने के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद में दर्जनों मुकदमे कई धाराओं में बनाम अज्ञात दर्ज है ,,, इन घटनाओं के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद व सर्विलांस टीम को गठित किया गया था ,,,गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मांडई के पास पुलिया थाना क्षेत्र शिकोहाबाद से अभियुक्त 1- आलिम पुत्र मौ0 आरिफ निवासी गालिब नगर जाटव पुरी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष 2- प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नगला बडा मिर्जा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 34 वर्ष 3- अर्जुन पुत्र बनवारीलाल निवासी बाकलपुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष 4- रंजीत पुत्र रन्धीर सिंह आजाद निवासी काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल पता मीर खलील थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष 5- सारिक पुत्र मुन्ना निवासी हबीबगंज थाना रागमढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 29 वर्ष को दि0 18.11.24 को मय चोरी के 29 अदद मोबाइल मय 01अदद XUV कार रजि0 नम्बर UP83BQ 4148 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment