- Share
- शिक्षक दिवस के अवसर पर भगवा ब्रिगेड द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतीकात्मक सम्मान&url=https://policewala.org.in/?p=46379" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- शिक्षक दिवस के अवसर पर भगवा ब्रिगेड द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतीकात्मक सम्मान https://policewala.org.in/?p=46379" target="_blank" rel="nofollow">
शिक्षक दिवस के अवसर पर भगवा ब्रिगेड द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतीकात्मक सम्मान
गाडरवारा.विगत दिवस प्रत्येक व्यक्ति की सफलता का श्रेय शिक्षक के मार्गदर्शन को है। शिक्षक वह व्यक्ति होता हैं जो सबसे पहले आप पर विश्वास करता हैं। शिक्षक ही सीखने के प्रति प्रेम जागृत करता हैं।
इसी तारतम्य में गाडरवारा नगर में टीम भगवा ब्रिगेड के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर आदरणीय गुरुजनों नागेंद्र त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, सतीश नायक, मनीष तिवारी, राघवेंद्र चौधरी, तुलसीकांत श्रीवास्तव, मधुसूदन पटेल, रोहित बाल्मीकि, सुरेंद्र पटेल, शंकर सिंह रजक का सम्मान तिलक कर श्रीफल आदि द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में श्री राम सेना के मध्यप्रदेश प्रदेश संगठन मंत्री रत्नेश मिश्रा, विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष आशीष राजपूत, विश्वहिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष सोनू सोनी,विश्वहिंदू परिषद नगर मंत्री राकेश कुशवाहा, गौ सेवन टीम से महेंद्र भार्गव, लोकेश पटेल, गजेंद्र गुर्जर, लकी सोनी, तनिष्क साहू, रंजीत कौरव उपस्थित रहे। नरसिंहपुर से अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट
Leave a comment