जबलपुर
जबलपुर। पास में जहर का पैकेट भी पाया गया, जिससे शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मामले की आगे की जांच की जा सके।
घटना 4 जून की शाम को हुई थी जब छात्रा अपने नाना-नानी के घर पर थी। आरोपी यशवंत उर्फ ईसू पटेल (21) ने उसे चाकू मारकर भागने का प्रयास किया। छात्रा की मौसी ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह जंगल की ओर भाग निकला। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
छात्रा की हत्या के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। सिवनी पुलिस की मदद से शुक्रवार से चरगंवा और सिवनी के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने कुड़ारी पिपरिया के जंगल में पहाड़ के नीचे ईसू का शव पाया। पास में जहर का पैकेट मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि ईसू छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और उसने छात्रा का नंबर ब्लॉक कर दिया था। घटना वाले दिन भी जब छात्रा घर के बाहर काम कर रही थी, तब ईसू ने उससे बात करने की कोशिश की और मना करने पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के समय छात्रा की मौसी, नाना-नानी और गांव के अन्य लोग घर के अंदर थे। चीख सुनकर वे बाहर आए और ईसू को भागते देखा। गांव वालों ने भी उसे जंगल की ओर भागते देखा था। छात्रा के परिजनों के अनुसार, ईसू का घर आना-जाना सामान्य था और किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है।
जबलपुर से अविकाश दुबे की रिपोर्ट
Leave a comment