नगरपालिका शहडोल के वार्ड नम्बर 3 के सैकडो वार्डवासीअपने पूर्व पार्षद सूफ़ियान ख़ान के साथ अपने वार्ड की गंदगी एवं अव्यवस्था से परेशान होकर नगरपालिका शहडोल में पहुँचकर वार्ड की नाली एवं मार्ग की गंदगी को साथ ले जाकर नगरपालिका शहडोल में विरोध प्रदर्शन किया गया ! वार्डवासी एवं पार्षद द्वारा पिछले कई दिनों से बक़रीद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते वार्ड की सफ़ाई हेतु अमित तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल से बार बार अनुरोध किया गया किंतु उनके द्वारा 27 जून के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने की बात कही गई, अमित तिवारी सीएमओ शहडोल द्वारा बताये जाने पर वस्तुस्थिति को समझते हुए वार्डवासियो द्वारा 28 जून को सफ़ाई कराने का अनुरोध किया गया। किंतु दिनांक 25 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो जाने के बाद अमित तिवारी सीएमओ शहडोल से पुनः वार्ड की सफ़ाई हेतु अनुरोध किया गया, किंतु सीएमो द्वारा वार्ड की सफ़ाई नहीं की गई जबकि सभी को ज्ञात है कि वार्ड नंबर 3 मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है। फिर भी सीएमओ शहडोल द्वारा वार्ड की साफ़ सफ़ाई नहीं कराई गई, सिर्फ़ ख़ानापूर्ति हेतु 2-3 लेबर वार्ड में सफ़ाई हेतु खड़ा कर दिया गया किंतु सफ़ाई नहीं कराई गई। जिसके उपरांत पूर्व पार्षद सूफ़ियान ख़ान द्वारा अपने व्यय पर श्रमिक लगाकर वार्ड की सफ़ाई कराई गई। इससे स्पष्ट है कि अमित तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल नगर पालिका में मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है, जिनको वार्ड में साफ़ सफ़ाई एवं शहर के विकास की तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अजय पाल
Leave a comment