- Share
- हर शनिवार लगता है सर्वधर्म हनुमान मंदिर में भंडारा, आदित्य सिंघानिया ने की सराहनीय सेवा&url=https://policewala.org.in/?p=46387" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हर शनिवार लगता है सर्वधर्म हनुमान मंदिर में भंडारा, आदित्य सिंघानिया ने की सराहनीय सेवा https://policewala.org.in/?p=46387" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर:
हर शनिवार लगता है सर्वधर्म हनुमान मंदिर में भंडारा, आदित्य सिंघानिया ने की सराहनीय सेवा
रायपुर, [6/9/25] – नेक दिली और सेवा भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण आज रायपुर में देखने को मिला, जहाँ सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति, स्टेशन रोड रायपुर द्वारा आयोजित साप्ताहिक भंडारे में अविनाश बिल्डर्स के एमडी आदित्य सिंघानिया ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। विगत 2009 से समाजसेवी कुबेर राठी के तत्वावधान में संचालित यह भंडारा हर शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन कराने के नेक कार्य को जारी रखे हुए है।
आज के इस पुनीत कार्य में आदित्य सिंघानिया ने न केवल अपना बहुमूल्य सहयोग दिया, बल्कि स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा। इस सेवा कार्य में समाजसेवी अंकित राठी ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
आदित्य सिंघानिया ने इस अवसर पर कहा, “किसी भी भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा जिस सुव्यवस्थित तरीके से यह भंडारा आयोजित किया जाता है, वह काबिले तारीफ है।” उन्होंने समाजसेवी कुबेर राठी के कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां सिर्फ भोजन वितरण ही नहीं होता, बल्कि लोगों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की जाती है, जो कि एक अनूठी और सराहनीय पहल है।
यह भंडारा पिछले 16 वर्षों से बिना रुके हर शनिवार को जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है, जो कि समाज के प्रति समर्पण और नेकनीयती का प्रतीक है। आदित्य सिंघानिया और अंकित राठी जैसे गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी इस नेक कार्य को और भी बल प्रदान करती है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment