मंडला
जनपद सदस्य ने दिया कलेक्टर को आवेदन
एन एच 30 फुल सागर नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त इसमें इसकी लोहे की रॉड में भी निकल चुकी है वही जो पुल में लोहे की पाते लगाई जाती हैं वह भी कील सहित बाहर निकल चुकी हैं वही पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं इस रोड पर भारी भारी वाहन चलते हैं वही मोटरसाइकिल फोर व्हीलर भी काफी संख्या में चलती हैं गड्ढों के बचाने के चक्कर में किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है प्रशासन इस दिशा में ध्यान दें एवं शीघ्र ही मरम्मत का कार्य कराया जावे जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके अगर शीघ्र ही इस पुल में मरम्मत का कार्य नहीं कराया जाता तो किसी भी दिन बडी घटना घटित हो सकती है इसी प्रकार के गड्ढे आगे सहजनी गांव में भी थे जिसमें लोगों की जाने तक चली गई वही ग्राम वासियों के द्वारा चक्का जाम किया गया जिससे आने जाने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ा अगर शीघ्र ही पुल का मरम्मत कार्य नहीं कराया जाता तो जनपद सदस्य शंभू सिंह कोकडिया का कहना है कि क्षेत्रीय जनता के द्वारा शीघ्र ही उग्र आंदोलन किया जाएगा आंदोलन की संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी वही अगर किसी प्रकार की गंभीर घटना घटित होती है तो भी शासन एवं प्रशासन की जवाबदारी होगी एक और हमारे प्रदेश के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वही इस रोड से केंद्रीय मंत्री एवं विधायक सांसदों का आना जाना लगा रहता है परंतु इन नेताओं को पुल के गड्ढे राड बाहर निकली नजर नहीं आती अब तो लोहे की सरिया कट भी चुकी हैं जिससे स्पीड में गाड़ी पंचर भी हो सकती हैं प्रशासन शीघ्र ही इस पुल का मरम्मत कार्य करावे|
रिपोर्ट अशोक मिश्रा
Leave a comment