डिंडोरी मध्य प्रदेश
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया के निर्देशानुसार, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में शहपुरा मंडल के शक्ति केंद्र आमेरा के बूथ क्रमांक 15 में बैठक का आयोजन किया गया , इसी तरह डूंगरिया बूथ क्रमांक 16 मालपुर शक्ति केंद्र करौंदी बूथ 60.61 में बैठक का आयोजन किया ,इन बैठकों में सभी को बताया गया कि सरकार की समस्त योजनाओं को हर आम आदमी को बताना है ताकि लोगो को योजना व मिले लाभ के बारे में पता चल सके , बैठक के दौरान प्रभारी अनिल राम , मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख संयोजक व अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment