Policewala
Home Policewala शहपुरा में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुई पत्रकारवार्ता
Policewala

शहपुरा में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुई पत्रकारवार्ता

डिंडोरी मध्य प्रदेश

प्रदेश नेतृत्व के अनुसार जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया के मार्गदर्शन व मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में रेस्ट हाउस शहपुरा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया,इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान में विधानसभा के एक हजार से अधिक विशिष्ट परिवारों से संपर्क और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता संपर्क करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा के अधिक से अधिक बूथों पर अलग- अलग कार्यक्रम होंगे।जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने पॉलिसी पेरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी और अर्थव्यवस्था में फ्रेजाइल फाइव’ से टॉप फाइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के ‘अपना परिवार अपनी विकास नीति को दरकिनार कर सबका साथ, सबका विकास की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है।जिला सह मीडिया प्रभारी अनुप गुप्ता ने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांफती रहती थीं। आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी है। शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होता है। पहले बिचौलिए लाभार्थियों का पैसा खाते थे, आज बिचौलिया संस्कृति को खत्म किया गया है। भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म किया जा रहा है। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे गरीबों को एक रूपया भेजता हूँ, तो केवल 15 पैसे जनता तक पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा पंजा था कि रूपये में 85 पैसे को खा जाता था। आज नरेन्द्र मोदी सरकार में 100 रूपये भेजे जाते हैं। तो 100 रूपये पहुचते हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार में तो इसमें और अधिक पैसा जुड़कर गरीबों तक पहुँचता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के 85 पैसा खाने वाले पंजे से अर्थव्यवस्था को निकालकर इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है।मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेडियाँ तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के सोचने के स्केल के ऊपर उठाया है। धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल हुआ, एयर स्ट्राइक हुआ। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया गेट पूरी तरह से बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा हैं। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में देश में लगभग 48 करोड़ और विधानसभा में लाखो लोगों के जन-धन एकाउंट खोले, उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ और विधानसभा में गैस कनेक्शन वितरित किये गये, देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई. 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि कालाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक गरीबों का घर दिए गए विधानसभा में लाखो आवास निर्मित हुए है और हर घर में बिजली, पानी, गैस, शौचालय और आयुष्मान कार्ड पहुँचाया गया। देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। विधानसभा में लाखो आयुष्मान कार्ड बनें है।

मंडल महामंत्री सुरेंद्र साहू ने कहा कि बीते 9 वर्षों में गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला भारत बना है, नारी शक्ति को संबल देने वाला भारत बना है, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला भारत बना है, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला भारत बना है, सबके लिए सहज उत्तम सेवाओं वाला भारत बना है तथा विश्व में निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत हैं । आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है और संयम भी । यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है।

वरिष्ठ नेता राजेश साहू ने बताया कि पार्टी ने नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट 9yearsofseva.bjp.org भी लॉन्च की है। इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक गीत (ऍथम) भी जारी किया है। साथ ही, पार्टी के जनसंपर्क और जनसमर्थन के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया है

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

DD नगर क्षेत्र में दीप्ति दुबे को मिला जन समर्थन तथा जन सहयोग

रायपुर नगर निगम चुनाव जल्द ही होने वाले हैं जिसके लिए सभी...

सुरक्षित भव: फाउंडेशन को “सड़क सुरक्षा माह 2025” के समारोह में किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ रायपुर, सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो पिछले 12 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक...

Budget 2025: Income Tax Relief for the Middle Class, but Rising Concerns Over Capital Gains Tax

Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced significant income tax relief for the...

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने...