Policewala
Home Policewala चंदेरी महोत्सव: रोमांच से भरा रहा दूसरा दिन, प्राणपुर भ्रमण कर जानी चंदेरी की एतिहासिक विरासत
Policewala

चंदेरी महोत्सव: रोमांच से भरा रहा दूसरा दिन, प्राणपुर भ्रमण कर जानी चंदेरी की एतिहासिक विरासत

मध्यप्रदेश
टूरिज्म बोर्ड एवं सनसेट डेजर्ट कैम्प द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चंदेरी महोत्सव का दूसरा दिन
– शाम को कबीर कैफे बैंड ने दी लाइव प्रस्तुति
– हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, एटीवी राइड से मेहमान हुए रोमांचित
भोपाल.
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं सनसेट डेजर्ट कैम्प द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे चंदेरी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों ने मेहमानों को अभिभूत कर दिया। हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, एटीवी राइड जैसी गतिविधियों ने जहां मेहमानों को रोमांचित किया वहीं शाम को कबीर कैफे बैंड की लाइव परफॉर्मेंस ने चंदेरीवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेहमानों ने प्राणपुर गांव पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियों को बनते देखा और साथ ही टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किये जा रहे हैंडलूम टूरिज्म वीलिज का भ्रमण किया और सराहना की।
दूसरे दिन की शुरुआत हॉट एयर बलूनिंग एवं पैरामोटरिंग, एटीवी राइड, रिवर्स बन्जी जम्पिंग इत्यादि रोमांचक गतिविधियों से हुई। मेहमानों ने हॉट एयर बलूनिंग में बैठकर 1000 फीट की ऊंचाई से चंदेरी शहर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। मेहमानों एतिहासिक कारों में बैठकर चंदेरी की सड़कों पर भ्रमण किया और फिर दिल्ली दरवाजा होते हुए प्राणपुर गांव पहुंचे।
प्राणपुर की बदली तस्वीर देखकर चकित हुए मेहमान
चंदेरी साड़ियों को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले बुनकरों के गांव प्राणपुर में पहुंचे मेहमान यहां की बदली हुई रंगत देखकर आश्चर्यचकित रह गए। टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किये जा रहे हैंडलूम विलेज पार्क के तहत गांव में विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। नई सड़कें, दीवारों में आकर्षक पेंटिंग, स्वच्छ परिसर, मिलसार ग्रामीणों से मिलकर अभिभूत हो गए। मेहमानों को बुनकरों से मिलने का मौका मिला और चंदेरी साड़ियों के इतिहास को जाना। अमराई पहुंचकर बुदेंलखंड के व्यजंनों का आनंद लिया। अमराई से सभी राजा-रानी महल पहुंचे और चंदेरी के समृद्ध इतिहास को जाना।
बायर-सेलर मीट में हुए करार, चंदेरी को करेंगे प्रमोट
देशभर से पहुंचे ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और होटल मालिकों को राजा-रानी महल में आयोजित की गई बायर-सेलर मीट में शामिल हुए। यहां मध्यप्रदेश के चुनिंदा स्टेकहोल्डर्स ने मेहमानों को चंदेरी सहित आस-पास के क्षेत्र के पर्यटन स्थल, कनेक्टिविटी, होटल्स की जानकारी इत्यादि के बारे में बताया। दोनों के बीच चंदेरी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने और देशभर से पर्यटकों को भेजने के लिए करार भी हुए। यहां से सभी शिकारगढ़ पहुंचे और स्टोरीटेलिंग सेशन में भादीगारी की।
शाम को कबीर कैफे ने बांधा समां
देशभर में अपनी सुमधुर धुनों एवं लाइव प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड ने मेला परिसर में प्रस्तुति दी। सैकड़ों की संख्या में मौजूद चंदेरीवासियों ने लाइव बैंड प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...