- Share
- थाना देहात टीकमगढ़ द्वारा अज्ञात लूट के अपराध का पर्दाफाश जप्त किया गया लूट में गया माल मशरुका व कट्टा एंव कारतूस आरोपी गिरफ्तार&url=https://policewala.org.in/?p=17281" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- थाना देहात टीकमगढ़ द्वारा अज्ञात लूट के अपराध का पर्दाफाश जप्त किया गया लूट में गया माल मशरुका व कट्टा एंव कारतूस आरोपी गिरफ्तार https://policewala.org.in/?p=17281" target="_blank" rel="nofollow">
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
दिनांक 07.06.23 को फरियादी भागीरथ पिता धुन्दे लोधी उम्र 45 साल निवासी कुडीला ने रिपोर्ट किया कि धजरई तिगैला वल्देवगढ रोड पर रात के 10-30 बजे अज्ञात आरोपियों ने फरियादी की मोटर सायकिल डीलक्स व मोबाईल 5 हजार रुपये नगद लूट कर ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 227/23 धारा 392.34 ताहि का पंजीबध्द किया गया था।
पुलिस महानिरिक्षक सागर जोन प्रमोद कुमार वर्मा एवं उप पुलिस महानिरिक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधी. सीताराम सतत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ प्रिया सिन्धी के मार्ग दर्शन में उपरोक्त लूट के अज्ञात आरोपियो की धरपकड़ हेतु
थाना प्रभारी प्रीति भार्गव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14.06.23 को लूट के आरोपी 1. दीपक पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी धडकन मवई 2. अजय पिता हरप्रसाद अहिरवार निवासी लडवारी थाना वल्देवगढ 3. राहुल पिता भगवानदास अहिरवार निवासी दुर्गापुर 4. मुकेश पिता जगदीश अहिरवार उम्र 19 साल 5 वालचन्द्र पिता किशोरी अहिरवार उम्र 22 साल निवासी दुर्गापुर को दस्तयाब कर लूट में गई मो.सा. क्रमांक MP 36- MK – 4180 व मोबाईल एवं नगदी रुपये जप्त किये गये एवं आरोपी दीपक अहिरवार के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त किया गया। व आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल टीकमगढ दाखिल किया गया ।
अधिक लूट का खुलासा कर गिरफ्तारी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रीति भार्गव, उनि प्रदीप तिवारी, प्रार. 224 तरवेज, प्रआर 144 रविंद्र यादव, प्रआर. 155 लतीफ खान, आर. 548 अजय यादव, आर. 527 अवनीश पुरी आर. 20 मनोज नायक एवं सायवर सेल मे पदस्थ उनि मयंक नगाइच एवं प्र. आर रहमान खान की कार्य प्रविष्टि में भागीदारी है।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment