- Share
- दो दिगंबर माताजी संघ ओर एक श्वेतांबर महाराज जी के संघ के पावन सानिध्य में हुआ इंदौर में पहली बार बनी कचनेर वाले बाबा की झांकी का शुभारंभ&url=https://policewala.org.in/?p=46120" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- दो दिगंबर माताजी संघ ओर एक श्वेतांबर महाराज जी के संघ के पावन सानिध्य में हुआ इंदौर में पहली बार बनी कचनेर वाले बाबा की झांकी का शुभारंभ https://policewala.org.in/?p=46120" target="_blank" rel="nofollow">
दो दिगंबर माताजी संघ ओर एक श्वेतांबर महाराज जी के संघ के पावन सानिध्य में हुआ इंदौर में पहली बार बनी कचनेर वाले बाबा की झांकी का शुभारंभ
इंदौर मध्य प्रदेश
आज 2 सितम्बर सुगंध दशमी पर्व पर श्री पार्श्व पद्मावती धाम में दिन भर होंगे आकर्षक झाँकी के साथ फुल बंगला में प्रभु के दर्शन
इंदौर। दो दिगंबर माताजी संघ आर्यिका संगममति जी माताजी- आर्यिका यश्विस्नी माताजी संघ ओर श्वेतांबर जैन समाज के आचार्य श्री विश्वरत्न सागरजी महाराज के पावन सानिध्य में इंदौर में पहली बार बनी कचनेर वाले बाबा की झांकी का शुभारंभ हुआ। ये झांकी एयरपोर्ट रोड़ के साधना नगर स्थित श्री पार्श्व पद्मावती धाम में बनाई गई है।
जानकारी देते हुए श्री माँ पद्मावती भक्त मंडल के प्रमुख तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया), अतुल पाटोदी, प्रदीप टोंग्या ओर कुमुद बडजात्या ने बताया कि आज 1 सितम्बर सोमवार दोपहर 4.30 बजे विधि विधान से कचनेर जी कि झांकी में श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान जी की प्रतिमा विराजित की गई। मांगलिक क्रिया पंडित योगेन्द्र काला द्वारा की गई। मंगलवार 2 सितम्बर को सुगंध दशमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यहाँ बनी झांकी में महाराष्ट्र के संभाजीनगर ज़िला (औरंगाबाद) से 30 किलोमीटर दूर स्थित कचनेर ग्राम में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का अतिशयकारी मंदिर कि प्रतिकृति बनाई गई है। मंडल के कुमुद बडजात्या, चिंतन-मनन बाक़ीवाला, सौरभ बडजात्या, श्वेता बडजात्या, रमेश शाह ओर पराग अग्रवाल ने बताया कि कचनेरजी मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण कार्य कलाकार आदि जैन ओर उनकी टीम द्वारा किया गया है। इसी तरह फूल बंगला कि सजावट मंडल के अमित-सुमित गर्ग परिवार द्वारा की गई है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment