खाद वितरण की सतत् मॉनिटरिंग करें – श्री मिश्रा
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
……………………..
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि खाद उर्वरक वितरण की सतत् मॉनिटरिंग करें। साथ ही उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने जिले में डबल लॉक सहित खाद वितरण केन्द्रों में यूरिया वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि डबल लॉक से सोसायटी में खाद का उठाव कराएं। मुनादी के माध्यम से खाद के उपलब्ध स्टॉक की जानकारी लोगों तक पहुँचाएं। आगामी 15 दिवस में सोसायटी के माध्यम से खाद वितरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि खाद की कालाबाजारी की शिकायतों की जांच करें एवं दंडात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पिंडरई में टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित समस्त एसडीएम तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर फोकस करें। प्रत्येक प्रकरण का अध्ययन करते हुए सकारात्मक तरीके से निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सी और डी श्रेणी वाले विभाग ए या बी श्रेणी में आने का प्रयास करें। बैठक में समाधान ऑनलाइन और सीएम मॉनिट के प्रकरणों को आगामी 2 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनपद सीईओ मण्डला एवं नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए बिंझिया चौराहा से मोंटफोर्ट स्कूल सहित शहरी क्षेत्र में साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए आगामी 10 दिवस में 90 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट भी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य ई-केवाईसी के संबंध में भी समीक्षा की। कलेक्टर ने नर्मदा परिक्रमा पथ के लिए भूमि आवंटन, मानव अधिकार आयोग, सड़क मरम्मत कार्य, अंतर विभागीय बिंदु सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए
Leave a comment