Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">5 सितम्बर को अमानगंज आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता, विकास कार्यों की देंगे सौगात कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 5 सितम्बर को गुनौर विधानसभा के अमानगंज आगमन के संबंध में अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन के कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नगर परिषद अमानगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दायित्व सौंपा जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक व्यवस्था, संचार, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग एवं यातायात, रूट चार्ट, लायजनिंग अधिकारी की नियुक्ति, ग्रीन रूम की स्थापना इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में समय सीमा में जरूरी समन्वय के साथ पूर्व तैयारी के निर्देश दिए। इसके अलावा जल जीवन मिशन एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आरटीओ सहित खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा। इस क्रम में प्रारंभिक तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने टीएल बैठक में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के आठ चयनित विषयों सहित 100 दिवस से सहित समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण एवं प्रगति की समीक्षा कर समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही विभाग स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। राजस्व विभाग अंतर्गत बार-बार निर्देश के बावजूद भी प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और अपेक्षित कार्यवाही नहीं होेने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक दिवस में प्रकरणवार निराकरण नहीं होने पर पटवारियों के निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में 100 दिवस से अधिक समय की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं अथवा स्पेशल क्लोज कराना सुनिश्चित करें। शासन स्तर से स्वीकृति अथवा मंजूरी के मामलों में भी समय पर पत्र भेजने की कार्यवाही की जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के सीएमओ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रगति की मॉनिटरिंग कर आवास योजना 2.0 का पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्रदान करें। आवास का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण हो। प्रत्येक नगरीय निकाय हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में गति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों से संबंधित पीएम आवास योजना सहित अन्य मामलों के निराकरण में विलंब की स्थिति में सीएमओ सहित अन्य लापरवाह निकाय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की सख्त चेतावनी भी दी। सभी सीएमओ को समन्वय और हितग्राहियों से संवाद कर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में न्यूट्री बास्केट के वितरण, तहसीलवार दांडिक प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही तथा संबल एवं पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी प्रकरणों की जानकारी भी ली गई। साथ ही जिले में नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए भी कहा। इस दौरान उर्वरक उपलब्धता एवं खाद्यान्न उठाव की जानकारी लेकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में माहवार लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश भी दिए। अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट</span>
Policewala

5 सितम्बर को अमानगंज आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता, विकास कार्यों की देंगे सौगात कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 5 सितम्बर को गुनौर विधानसभा के अमानगंज आगमन के संबंध में अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन के कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नगर परिषद अमानगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दायित्व सौंपा जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक व्यवस्था, संचार, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग एवं यातायात, रूट चार्ट, लायजनिंग अधिकारी की नियुक्ति, ग्रीन रूम की स्थापना इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में समय सीमा में जरूरी समन्वय के साथ पूर्व तैयारी के निर्देश दिए। इसके अलावा जल जीवन मिशन एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आरटीओ सहित खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा। इस क्रम में प्रारंभिक तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने टीएल बैठक में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के आठ चयनित विषयों सहित 100 दिवस से सहित समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण एवं प्रगति की समीक्षा कर समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही विभाग स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। राजस्व विभाग अंतर्गत बार-बार निर्देश के बावजूद भी प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और अपेक्षित कार्यवाही नहीं होेने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक दिवस में प्रकरणवार निराकरण नहीं होने पर पटवारियों के निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में 100 दिवस से अधिक समय की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं अथवा स्पेशल क्लोज कराना सुनिश्चित करें। शासन स्तर से स्वीकृति अथवा मंजूरी के मामलों में भी समय पर पत्र भेजने की कार्यवाही की जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के सीएमओ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रगति की मॉनिटरिंग कर आवास योजना 2.0 का पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्रदान करें। आवास का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण हो। प्रत्येक नगरीय निकाय हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में गति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों से संबंधित पीएम आवास योजना सहित अन्य मामलों के निराकरण में विलंब की स्थिति में सीएमओ सहित अन्य लापरवाह निकाय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की सख्त चेतावनी भी दी। सभी सीएमओ को समन्वय और हितग्राहियों से संवाद कर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में न्यूट्री बास्केट के वितरण, तहसीलवार दांडिक प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही तथा संबल एवं पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी प्रकरणों की जानकारी भी ली गई। साथ ही जिले में नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए भी कहा। इस दौरान उर्वरक उपलब्धता एवं खाद्यान्न उठाव की जानकारी लेकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में माहवार लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश भी दिए। अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट

5 सितम्बर को अमानगंज आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता, विकास कार्यों की देंगे सौगात
कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 5 सितम्बर को गुनौर विधानसभा के अमानगंज आगमन के संबंध में अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दोपहर 2 बजे महिला सम्मेलन के कार्यक्रम सहित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नगर परिषद अमानगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दायित्व सौंपा जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक व्यवस्था, संचार, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग एवं यातायात, रूट चार्ट, लायजनिंग अधिकारी की नियुक्ति, ग्रीन रूम की स्थापना इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में समय सीमा में जरूरी समन्वय के साथ पूर्व तैयारी के निर्देश दिए। इसके अलावा जल जीवन मिशन एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आरटीओ सहित खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा। इस क्रम में प्रारंभिक तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने टीएल बैठक में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के आठ चयनित विषयों सहित 100 दिवस से सहित समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण एवं प्रगति की समीक्षा कर समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही विभाग स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। राजस्व विभाग अंतर्गत बार-बार निर्देश के बावजूद भी प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और अपेक्षित कार्यवाही नहीं होेने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक दिवस में प्रकरणवार निराकरण नहीं होने पर पटवारियों के निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में 100 दिवस से अधिक समय की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं अथवा स्पेशल क्लोज कराना सुनिश्चित करें। शासन स्तर से स्वीकृति अथवा मंजूरी के मामलों में भी समय पर पत्र भेजने की कार्यवाही की जाए।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ
कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के सीएमओ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रगति की मॉनिटरिंग कर आवास योजना 2.0 का पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ प्रदान करें। आवास का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण हो। प्रत्येक नगरीय निकाय हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में गति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों से संबंधित पीएम आवास योजना सहित अन्य मामलों के निराकरण में विलंब की स्थिति में सीएमओ सहित अन्य लापरवाह निकाय कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की सख्त चेतावनी भी दी। सभी सीएमओ को समन्वय और हितग्राहियों से संवाद कर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के पोषण पुनर्वास केन्द्रों में न्यूट्री बास्केट के वितरण, तहसीलवार दांडिक प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही तथा संबल एवं पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी प्रकरणों की जानकारी भी ली गई। साथ ही जिले में नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए भी कहा। इस दौरान उर्वरक उपलब्धता एवं खाद्यान्न उठाव की जानकारी लेकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में माहवार लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश भी दिए।

 

अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का हिंगतड़ा में शुभारंभ

सरवाड़/अजमेर 69 वी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 17 व 19 आयुवर्ग का...

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी साहू की एक और उपलब्धि ।।

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं 50 सीटे,स्वास्थ्य सुविधाएं में सांसद विवेक बंटी...