- Share
- रक्षा टीम द्वारा नशे के विरुद्ध आपरेशन विश्वास के तहत जागरूकता प्रोग्राम हेतू कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हारिया जूनवानी जिला दुर्ग पहुंची&url=https://policewala.org.in/?p=46132" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- रक्षा टीम द्वारा नशे के विरुद्ध आपरेशन विश्वास के तहत जागरूकता प्रोग्राम हेतू कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हारिया जूनवानी जिला दुर्ग पहुंची https://policewala.org.in/?p=46132" target="_blank" rel="nofollow">
दुर्ग
उपस्थित छात्र-छात्राओ को कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से संबंधित जानकारी दी गई
अनजान व्यक्तियों से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के संबंध में किया गया जागरूक
मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने किया गया जागरूक।
छात्र-छात्राओं को साइबर डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में किया गया जागरूक।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू) द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्य स्थल में होने वाले यौन उत्पीड़न संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई एवं सोशल मीडिया की जानकारी ,महिला संबंधी अपराध ,नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई !
सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा
के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर 112*9479192099 की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं 1930 इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई l अभिव्यक्ति एवं अपने पास रखे सामान से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं आत्म रक्षा के गुर बताए गए एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने बताया गया।दुर्ग जिले के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खम्हारिया जूनवानी जिला दुर्ग-द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र छात्राओं, स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित रहे एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment