बम्हनी बंजर नगर में शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी डोलोमाइट के ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। डोलोमाइट के कारोबार बड़ी मात्रा में डोलोमाइट का परिवहन बम्हनी बंजर नगर के पास स्थित गांव क्षेत्र ककैया, भाटिया टोला, मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में डोलोमाइट निकाला जाता है। लेकिन इनके वाहनों की जांच न तो पुलिस करती है ना ही RTO विभाग ने खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए बनाए खनिज विभाग का इस ओर ध्यान है। ओवरलोड डोलोमाइट के डंफरो से परिवहन की किसी भी प्रकार की RTO द्वारा जांच नहीं होने से बड़ी संख्या में वाहन ओवरलोड निकलते है।
बम्हनी बंजर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। इस संबंध में खनिज विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को भी शिकायत की जाती है लेकिन नाममात्र की कार्रवाई की जाती है।
पूर्व में बम्हनी बंजर नगर के पत्रकारो ने खुद ही ओवरलोड डंपर को रोककर पुलिस के हवाले कर चुके हैं। क्षेत्र में डोलोमाइट ककैया, भाटिया टोला ,मुगदरा, भड़िया, भंवरताल की खदानों से बड़ी मात्रा में निकाला जाता है। जो सबसे अधिक मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ में ट्रेन के माध्यम से सप्लाई की जाती है। खदानों से हाइवा और डंपर के माध्यम से 15 किलोमीटर दूर से चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन रेक पॉइंट के परिवहन किया जाता है। वहीं क्षमता से अधिक वाहनों 20 टन 22 टन की पासिंग वाले वाहनों में 45 टन तो 50 टन भर भर कर लोड किया जाता है और बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर गाड़ियों को झटका लगने पर गाड़ियों से लोड गिट्टी रोड पर राहगीरों पर गिरती है। जिससे राहगीर चोटिल होते हैं। रोड पर गिरी गिट्टियों की चपेट में कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है। बम्हनी नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने पत्थर रास्ते में गिरते है जिसकी वजह से पैदल और स्कूल के बच्चे और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Leave a comment