Policewala
Home Policewala *थाना माढोताल, गोहलपुर, तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग, अधारताल पुलिस की कार्यवाही
Policewala

*थाना माढोताल, गोहलपुर, तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग, अधारताल पुलिस की कार्यवाही

जबलपुर मध्य प्रदेश
अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त 8 आरोपी गिरफ्तार, 35 चाईना चाकू जप्त

थाना माढोताल में गिरफ्तार आरोपी- (25 चायना चाकू जप्त)
1- हर्ष उर्फ डेविड पटेल पिता स्व. इन्द्र कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड नुनसर थाना पाटन
2- शेख हसन पिता शेख सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नम्बर 01 थाना हनुमानताल

*थाना बेलबाग में गिरफ्तार आरोपी- (6 चायना चाकू जप्त)*
1- आकाश डुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन
2- सौरभ गौर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन

*थाना गोहलपुर में गिरफ्तार आरोपी- (3 चायना चाकू जप्त)*
1-सूरज उर्फ सूजल पिता विनय चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पंजाब बैक कालोनी नर्मदा परिसर थाना कोतवाली
2-नितिन चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू बस्ती थाना माढोताल
3-निखिल सेन पिता प्रदीप सेन उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा नगर मंदिर के पीछे नई बस्ती माढोताल

*थाना अधारताल में गिरफ्तार आरोपी- (1 चाकू जप्त)*
1- गौरव उर्फ आर्यन नेमा पिता जमुना प्रसाद नेमा उम्र 29 वर्ष निवासी आशा नगर अधरताल

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस.गोठरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी के मार्ग दर्शन में थाना माढोताल, गोहलपुर, तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग, अधारताल पुलिस की टीम द्वारा 8 आरोपियों अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकडते हुये 35 चायना चाकू जप्त किये गये है।

 

थाना माढोताल में दिनाक 2-7-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके ग्रीन सिटी रोड माढोताल तलाब के पास खडे है जो अपने पास काफी मात्रा मे बेचने हेतु चाईना चाकू रखे हुये है । तत्काल मुखबिर के बताये हुये स्थान पर दबिश दी, ग्रीन सिटी रोड माढोताल तलाब के पास रोड के किनारे पट्टी पर मुखबिर के बताये हुलिये के दो लडके बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम हर्ष उर्फ डेविड पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड नुनसर थाना पाटन एवं .शेख हसन उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नं0 1 थाना हनुमानताल बताये। तलाशी लेने पर हर्ष उर्फ डेविड पटेल एक महरून कलर के पिट्टू बैग मे 15 नग बटनदार चाईना चाकू व नगदी 360 रूपये तथा शेख हसन अपनी पैंट की जेबों में 10 नग बटनदार चाईना चाकू एवं नगदी 160 रूपये रखे मिला। दोनो के कब्जे से 25 नग बटनदार चायना चाकू एवं 520 रूपये जप्त करते हुये चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर पुष्कर राजस्थान की एक दुकान से हर्ष द्वारा 25 चाकू एवं शेख हसन द्वारा 10 चाकू खरीद कर लेकर आना बताते हुये हर्ष उर्फ डेविड ने 10 चाकू आकाश डुमार निवासी पडरिया नुनसर वाले को बेचना बताया । आरोपी आकाश डुमार थाना बेलबाग में चाकू सहित पकडा गया है।
आरोपी 1. हर्ष उर्फ डेविड पटेल 2. शेख हसन 3. आकाश डुमार के विरूध्द अपराध क्रमांक 463/25 अपराध धारा 25,25(7)(प) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी 1. हर्ष उर्फ डेविड पटेल के विरूध्द पूर्व मे थाना अधारताल मे एंव आरोपी शेख हसन के विरूद्ध थाना हनुमानताल मे आपराधिक प्रकऱण दर्ज है ।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकडने मे थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, बेनीराम उइके, सहायक उप निरीक्षक तीरथ बागरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र प्रताप, आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश कुमार,बलराम, पुष्पराज पटेल पुष्पराज सिंह जाट की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles