RCB vs MI Playing XI: रोहित का खेलना मुश्किल, Maxwell के बिना उतरेगी RCB, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

0

नई दिल्ली,

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टक्कर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के घर यानी चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। मुंबई और बैंगलोर की निगाहें सीजन का आगाज जीत के साथ करने पर होगी।

पिछला सीजन रहा था बैंगलोर के लिए शानदार

पिछले सीजन फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर तक का सफर तय किया था। टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और इस सीजन भी कागज पर आरसीबी काफी संतुलित नजर आ रही है। विराट कोहली का फॉर्म में लौटना बैंगलोर के लिए सबसे अच्छी खबर है। कोहली अगर आईपीएल 2023 में अपने रंग में नजर आए तो आरसीबी का 15 साल से चला रहा पहली ट्रॉफी का इंतजार इस बार खत्म हो सकता है।

मैक्सवेल और हेजलवुड की नहीं मिलेगी सुविधा

बैंगलोर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी फाफ डुप्लेसी के साथ फिन एलेन संभाल सकता है। वहीं, नंबर तीन की पोजीशन हमेशा की तरह ही विराट कोहली के लिए फिक्स होगी। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड की सुविधा बैंगलोर को पहले मैच में नहीं मिल पाएगी। दिनेश कार्तिक के ऊपर एकबार फिर फिनिशर की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में बैंगलोर की नैया को पार लगाने का जिम्मा हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉप्ले के कंधों पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here