नई दिल्ली
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में आज यानी 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस सीजन के आखिरी डबल हेडर मुकाबले में ये दोनों टीमों पहली बार इस सीजन में एक दूसरे का आमना-सामना करेगी। अब तक आईपीएल 2023 में कुल 3 टीमों का प्लेऑफ का सफर खत्म हो चुका है, बल्कि बाकी टीमों में प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है।
कोलकाता बनाम लखनऊ के मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केकेआर का X- फैक्टर आंद्रे रसेल नहीं , बल्कि रिंकू सिंह को माना है।
दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को केकेआर का एक्स फैक्टर बताया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा, ”अब केकेआर के लिए रसेल नहीं बल्कि रिंकू एक्स-फैक्टर बन गए हैं। रसेल का दौर चले गया है। अभी रिंकू का समय है। अगर रिंकू को ऊपर भेजा भी जाता है तो वह अपने रोल के साथ न्याय कर सकते हैं। उस खिलाड़ी में अलग का टैलेंट है और हम जल्द ही उसके सिर पर भारत की कैप देखेंगे।”
बता दें कि रिंकू सिंह का बल्ला इस बार केकेआर के लिए जमकर चला हैं। उन्होंने इस सीजन कुल केकेआर के लिए 13 मुकाबले खेलते हुए रनों की बौछार लगाई और कुल 407 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए लीग के एक मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। रिंकू सिंह के इस प्रदर्शन के चलते जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।
Leave a comment