मंदसौर 3 जुलाई 25/ जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर ने बताया कि श्री राजेन्द्रसिंह गरवाल आबकारी उप निरीक्षक वृत सीतामऊ द्वारा कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री बद्रीलाल दांगी के मार्गदर्शन में सीतामऊ कृषि उपज मण्डी के पीछे मगरा मोरखेड़ा के रास्ते पर एक मोटरसाईकिल MP-14/ZE-9330 की विधिवत तलाशी लेने पर 6 पेटी देशी मदिरा 54 बल्क लीटर बरामद की गई। जिसे जप्त कर मोटरसाईकिल सवार आरोपी फूलचंद पिता सुखराम सूर्यवंशी निवासी मोरखेड़ा एवं जितेन्द्र पिता पुनमचंद निवासी शिवगढ़ को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण में जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाजार मुल्य 75 हजार 6 सौ रूपये है। कार्यवाही में आरक्षक श्री चेतन राठौर, आरक्षक श्री रवि राठौर, आरक्षक श्री कपिल मारू एवं आरक्षक श्रीमती ममता भाटी मौजूद रहे।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment