Policewala
Home Policewala आपसी सामंजस्य और भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाऐं- कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ईदउलजुहा तथा मुहर्रम मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
Policewala

आपसी सामंजस्य और भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाऐं- कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ईदउलजुहा तथा मुहर्रम मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

टीकमगढ़। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी पर्व/त्यौहार 7 जून ईदउलजुहा और 6 जुलाई 2025 को मुहर्रम मनाए जाने के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चैहान, एएसपी श्री सीताराम ससत्या, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीओपी टीकमगढ़, संबंधित प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने सभी से आगामी त्यौहारों को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाया जाये। उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से त्योहारों की क्रियाविधि के बारे में जाना तथा संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देषित किया कि जिले में प्रमुख मस्जिदों में आयोजित होने वाली नमाज़ के दौरान व्यवस्थाओं की तैयारियां की जायें। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि ताजियों की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाये और निर्धारित ऊंचाई से अधिक ताजियों का निर्माण नहीं किया जाये, ताकि बिजली उपलब्धता से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि ईद और मुहर्रम के दौरान अन्य धर्मों के साथ आपसी सामंजस्य और सौहार्द की भावना रखी जाए। मुहर्रम के समय अलाव और ताजिये विसर्जन की परंपरागत रीति के दौरान सावधानी रखी जाए। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देषित किया कि बिसर्जन स्थल के पास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नाव सहित गोताखोर मय उपकरण के एवं क्रेन, फायर विग्रेड, चिकित्सा वाहन मय चिकित्सक टीम के रखे जायें। बैठक उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...