फिरोजाबाद
14 अप्रैल 1944 को बाम्बे में डाक यार्ड में विस्फोटक पदार्थों तथा रसायनों से भरे मालवाहक जहाज में विस्फोटक होने के कारण वृहद अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। उक्त अग्निकाण्ड पर अग्निशमन कार्य करते हुये अग्निशमन 66 अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये अपने प्राणों की आहूति दे दी। तत्समय से 14 अप्रैल को उनकी सहादत पर प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यपराणता के दौरान अपने प्राणों की की आहूति करने वाले कर्मियों के यादगार में अग्निशमन स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अनुक्रम में आज दिनांक 14.04.2023 को प्रातः काल 8.00 बजे अग्निशमन केन्द्र फिरोजाबाद पर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद महोदय श्री सर्वेश मिश्र एंव मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद श्री सत्येन्द्र पाण्डेय एव प्रभारी अग्निशमन केन्द्र फिरोजाबाद श्री दुर्गेश कुमार त्यागी व अन्य फायर सर्विस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा शहीद कर्मचारियों को श्रध्दांजलि दी गयी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद ने बताया कि दिनांक 14.04.2023 से दिनांक 20.04.2023 तक जनपद फिरोजाबाद के समस्त अग्निशमन केन्द्रो द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद महोदय द्वारा आज दिनांक 14.04.2023 को अग्निशमन के वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन केन्द्र फिरोजाबाद से पूरे जनपद में अग्नि से जागरूकता के लिये प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया अग्निशमन वाहनों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बैनर तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सुसज्जित वाहन विभिन्न मार्गो से होते हुये स्कूलों कॉलेज / संस्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अग्नि से रोकथाम एव प्रचार-प्रसार करेगा।
पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद ने बताया कि आग से बचाव एंव सुरक्षा की जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे सप्ताह दी जायेगी। प्रचार प्रसार हेतु जनपद के विभिन्न 07 स्थानों पर बड़ी होर्डिंग लगायी गयी तथा लोगों को अग्निशमन केन्द्रों के फायर स्टेशनों के नम्बर बताये गयें है। नगर क्षेत्र / ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में 04 टीमें सभी प्रभारी फायर स्टेशनो नेतृत्व में बनायी गयी है जो विभिन्न माध्यमों से आम नागरिकों को अग्नि से बचाव हेतु पम्पलेट वितरित करते हुये प्रचार प्रसार करेंगे। उ0प्र0 अग्निशमन सेवा तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक स्कूल / कॉलेज /औद्योगिक प्रतिस्थान / हाईराइज बिल्डिंग एंव व्यापार मण्डल के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment