विकलांग पिन्टूराम का हुआ सम्मान
रायपुर, चरामेति फाउंडेशन द्वारा हरेली अमावस्या के अवसर पर ग्राम बिनौरी, जिला- कबीरधाम निवासी मानिक लाल चतुर्वेदी को “निओ बोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर” प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम बकतरा, अभनपुर निवासी पिंटुराम साहू को “चरामेति विकलांग सेवा सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।
संस्था के राजेंद्र ओझा ने बताया कि उपरोक्त दोनों पिछले 8-10 वर्षों से स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से ग्रस्त हैं एवं 80-90% की विकलांगता के बावजूद मानिक लाल जहां शैक्षणिक कार्य से जुड़े हैं तो पिन्टूराम खिलौने बेचने का स्वयं का व्यवसाय करते हुए अपने जैसे विकलांग साथियों की भी अनेक तरह से सहायता भी करते हैं।
जी. ई. रोड़ स्थित जीत टॉवर में संपन्न यह कार्यक्रम कृष्ण भक्त जोशी जी, हरीश भाई कोटक, बी. के. नंदा, संतोष तनवानी, रमेश राव, रिंकू पारवानी, राकेश कुमार शर्मा, मनहरण लाल साहू, सी. पी. आर. नायडू, रमेश उपाध्याय, टी. रामप्रसाद राव, घनश्याम सराठे, चतर सिंह सलूजा, जी. पी. अखिलेश, डी के पात्रिकर, रोशन बहादुर सिंह आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Leave a comment