रायपुर
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो बजट आप पेश किया गया उसको लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है और इनकी मंशा भी नहीं है की किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ़ प्रदेश खुशाली की ओर आगे बढ़े 2023 के चुनावी घोषणा पत्र में जिसका खा हर बड़ी-बड़ी बातें की गई थी आज दूसरा बजट भी इनके कार्यकाल का पेश हुआ है लेकिन उन घोषणाओ पे अमन करने का सोच भी दिखाई नहीं दे रहा है उपाध्याय ने कहा कि कृषि के लिए भी बजट में जिस प्रकार कटौती की गई है उसे इनकी किसान विरोधी नीति साफ-साफ दिखाई दे रही है, गैस सिलेंडर 500 में देने की बात कही गई थी इस पर भी किसी प्रकार का प्रावधान बजट में नहीं किया गया 2022 के बजट में 33000 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई थी उसका आता पता भी नहीं है और जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए फिर से ईश्वर के बजट में 20,000 भर्ती की घोषणा का प्रावधान लेकर आएं बजट में किसी भी प्रकार के टैक्स को कम करने पर बात भी नहीं की गई और शराब के मूल्य को कम करने पर जरुर चर्चा की जाती है वर्तमान सरकार केवल और केवल होल्डिंग और अखबार की सरकार रह गई है इसीलिए जनसंपर्क के के लिए 550 करोड़ का प्रावधान रखा गया है ताकि जनता को विज्ञापन के माध्यम से दिखवा किया जा सके स्वास्थ को लेकर भी किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं है l
उपाध्याय ने कहा कि सरकार का यह बजट केवल और केवल कागजीहै इससे किसी भी वर्ग के लोगों को न तो वर्तमान में लाभ दिखाई दे रहा है ना ही भविष्य में l
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment