सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वाधान में इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता व मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज में किया गया। जिसका प्रारम्भ ओम के चित्र पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ मुकेश चन्द्र अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, नगर पालिका परिषद सिरसागंज अध्यक्ष श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत की सुश्री दीप्ती, प्रबंधक देव शरण आर्य एवं जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया ।तदुपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की छात्रा कु पावनी जैन की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
डॉ मुकेश चन्द्र अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इंस्पायर मानक योजनांतर्गत विद्यार्थी अपने आस पास के परिवेश में मौजूद समस्याओं व कार्यों को सरल बनाने के लिए उनका वैज्ञानिक रूप से उपाय तैयार करते हैं। इसके अंतर्गत छात्रों को अपना प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रति छात्र को रु दस हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना व विद्यार्थियों को मौलिक विचार विकसित करने में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
समापन सत्र में धीरेन्द्र कुमार, श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह, सुश्री दीप्ती , डॉ गरिमा आर्य, सोनवीर सिंह एवं अश्वनी कुमार जैन ने जनपद फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। धीरेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह ने सभी प्रतिभागियों के मॉडलों की सराहना की। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में वर्ष 2023-24 के 19 व 2024-25 के 69 चयनित छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें वर्ष 2023-24 से मैनपुरी की अनन्या सिंह का मॉडल मृतक की शव दहन विधि, फिरोजाबाद की कु लक्ष्मी का मॉडल सोलर चालक मल्टी परपज का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इसी के साथ 2024- 25 में मैनपुरी की दीक्षा का पोर्टेबल हैंड वाशिंग यूनिट, अनुष्का सिंह का ऑटोमैटिक टोलर मशीन एवं फिरोजाबाद की कु रिचा का एनिमल सेफ्टी सिस्टम इन व्हीकल, वाशु देव का पिलर करंट सेफ्टी अलर्ट सिग्नल, मयंक कुमार का स्मार्ट मोनिटरिंग,अरुण प्रताप सिंह का सेल्फ फिलिंग कंक्रीट बाईं टेक्नोलॉजी एवं कु रागिनी का सेविंग क्रॉप फ्रॉम इलेक्ट्रिक स्पार्क का राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया। प्रदर्शनी के प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन डॉ दीप्ति वैज्ञानिक, डॉ आर के तेनगुरिया सेवानिवृत्त प्रोफेसर पाली डिग्री कॉलेज, डॉ विशाल पाठक प्रोफेसर पाली डिग्री कॉलेज, डॉ सुनील पटेल प्रोफेसर पाली डिग्री कॉलेज, रत्नेश कुलश्रेष्ठ पूर्व जिला समन्वयक फिरोजाबाद , लोकेश कुमार एवं श्रीमती प्रियंका शर्मा प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन, आभार विद्यालय के प्रबंधक देव शरण आर्य एवं आलोक यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह, अशोक जैन रपरिया, केदार सिंह यादव, संजीव सिंह, अंशुल खंडेलवाल, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, अनिल जैन, विपिन शिवहरे, सोनवीर सिंह, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, योगेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, नरेश कुमार, श्रीमती सरिता सिंह, ऋचा मिश्रा, जनपद फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment