छत्तीसगढ़
बलरामपुर- रामानुजगंज
रामानुजगंज का वार्ड क्रमांक 13 इस बार खास चर्चा में है, क्योंकि यहां से छह महिला उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अधिवक्ता मनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने गणित विषय से स्नातकोत्तर पुष्पा श्रीवास पर दांव लगाया है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में पूजा कुमारी, फरहा खातून, आरती देवी और सुजाता केसरी शामिल हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने दावे मजबूत बता रही हैं, लेकिन जनता किसे चुनती है, इसका फैसला 15 फरवरी को होगा।
पिछड़ा वार्ड, बड़ी चुनौतियां
वार्ड क्रमांक 13 नगर के सबसे पिछड़े इलाकों में गिना जाता है। यहां गरीब और निम्न आय वर्ग की बड़ी आबादी रहती है, जिनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों ने अपने-अपने घोषणापत्र तैयार किए हैं। मतदाता सड़क, पानी, सफाई, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।
सुबह से रात तक जारी प्रचार
चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी और प्रत्याशियों की मेहनत बढ़ती जा रही है।
मुद्दों पर आधारित चुनाव, नहीं हो रहा आरोप-प्रत्यारोप
इस चुनाव की खास बात यह है कि कोई भी महिला प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत हमले नहीं कर रही है। सभी उम्मीदवार विकास और स्थानीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। वार्ड के विकास से जुड़े मुद्दों को प्रचार सामग्री और पंपलेट के जरिए मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं और 15 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 का नया पार्षद कौन बनता है। फिलहाल, मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment