- Share
- जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पहुंची केकड़ी , क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए दिशा निर्देश&url=https://policewala.org.in/?p=38644" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पहुंची केकड़ी , क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए दिशा निर्देश https://policewala.org.in/?p=38644" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/केकडी़
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा आज केकड़ी पहुंची ,वंदिता राणा का अजमेर के साथ केकड़ी जिले का भी अतिरिक्त कार्यभार है जिसको लेकर एसपी केकड़ी पहुंची जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, वृर्ता अधिकारी हर्षित शर्मा जिला पुलिस कार्यालय पर वंदिता राणा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ओर क्राइम मीटिंग लेकर एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान sp ने बताया कि इलाका क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं महिला अत्याचार एसटी,
एससी एक्ट के मामलों का त्वरित निस्तारण करने गंभीर अपराधों एवं चोरी नकाबजनी लूट डकैती में लिफ्ट अपराधियों की धरपकड़ अवैध मादक पदार्थ के परिवहन की रोकथाम व यातायात एवं सड़क दुर्घटना में निरंतर कमी लाने बीट क्षेत्र पर सतत निगरानी वह सुदष्टीकरण पेंडिंग मामलों एवं मालखानो के मामलों का निस्तारण अति शीघ्र करने व निरंतर ग्रस्त निगरानी बदमाशान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशन दिये गए इसी दौरान केकड़ी शहर थाने का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के सभी थाना अधिकारी उपस्थित रहे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment